Advertisement
60 कैदियों की रिहाई 13 जून के बाद होगी!
मुजफ्फरपुर:पिछले 24 सालों से रिहाई की बाट जोग रहे कैदियों के बीच अब रिहाई की आस जगी है. रिहाई की खबर सुनते ही कैदियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है. अपने परिवार से मिलने की आस में पथरा गयी कैदियों की आंखे में मिलने की आस जगी है. इन कैदियों की रिहाई 13 […]
मुजफ्फरपुर:पिछले 24 सालों से रिहाई की बाट जोग रहे कैदियों के बीच अब रिहाई की आस जगी है. रिहाई की खबर सुनते ही कैदियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है. अपने परिवार से मिलने की आस में पथरा गयी कैदियों की आंखे में मिलने की आस जगी है. इन कैदियों की रिहाई 13 जून के बाद हो जायेगी. इसके लिये गृह सचिव की बैठक होनी है. जिसमें जिस कोर्ट से कैदी की सजा सुनाई गयी है. उस कोर्ट से कैदियों की रिहाई पर मंतत्वय मांगा गया है. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से रिहाई होने वाले 60 कैदियों की सूची केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने जेल मुख्यालय को भेज दी है. गृह सचिव की बैठक में कैदियों की रिहाई पर मुहर लगने के बाद इनकी रिहाई कर दी जायेगी.
रिहाई की आस में एक कैदी की मौत दो अस्पताल में भरती. रिहाई की आस लिये एक कैदी की मौत हो गयी है. जबकि दो कैदी अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रहे है. दरभंगा के बहादुरपुर के रहने वाले कैदी राजेश्वर झा की मौत 31 दिसंबर 2014 को हो गयी. मृत कैदी जेल के अंदर 14 साल की सजा पूरी कर चुके थे और रिहाई के लिये इनका नाम भेजा जा चुका था. पारु के रहने वाले हजारी लाल व देवरिया के रहने वाले मोहन ठाकुर बीमारी से अस्पताल में भरती है. इन कैदियों ने भी वर्ष 2014 में ही अपनी 20 साल की सजा पूरी कर ली है. अब यह रिहाई की आस में अस्पताल के बेड पर पड़े है.
कैदियों की रिहाई नहीं होने से बन रही नकारात्मक सोच. जेल में अपनी सजा पूरी कर चुके कैदियों की रिहाई नहीं होने पर अब कैदियों के बीच जेल के अंदर नाकारात्मक सोच बनती जा रही है. कैदी अब जेल के अंदर अच्छे कार्य करने से कतराने लगे है. कैदियों की सोच अब यह बनती जा रही है कि जब उसे जीवन भर जेल में ही रहना है तो वह अच्छे कार्य क्यों करे. क्यों अपने में बदलाव लावे जब उनके अच्छे कार्य के बदले उन्हें रिहाई नहीं मिलेगी.
इन कैदियों की होनी है रिहाई
रघुनाथ सहनी, बृजकांत झा, दुनिया लाल महतो, रामाशीष यादव, रामवृक्ष यादव, नंद किशोर राय, मो जमामुद्दीन, स्वराज सिंह, कृष्ण मोहन मिश्र, रविप्रताप मिश्र, रमेश मिश्र, शिव चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, राजवली चौधरी, उमा शंकर चौधरी, मोहन ठाकुर, राम प्रसाद यादव, छोटकन यादव, शिवजी यादव, नागेश्वर यादव, अजरुन यादव, महेंद्र यादव, प्रभु यादव, किशुन देव यादव, कपिल यादव, राम विलास राय, बौधी मिश्र, र्वजीत सिंह, मो हसमुल्लाह, राजेश्वर झा, जयनंदन मिश्र, बुटन पासवान, जिया राय, विशुनदेव यादव, दुल्लू सिंह उर्फ आशुतोष सिंह, शेख जैनुद्दीन, गंगेश्वर राय, सैनिक राय, भुनेश्वर राय, रामा शंकर सिंह, हरि नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय सिंह, विश्वनाथ सिंह, वृहस्पति सहनी, राम ललित झा, सरोज चौधरी, चंदेश्वर ठाकुर, राम चंद्र राय, शंकर राय, किशोरी लाल चौधरी, हजारी लाल चौधरी, अखिलेश गिरी, राम सगुन महतो, मो अंजार, शेख वाहिद, सोना देवी, जलंधर भगत, पुनीत राय, फेंकू महतो शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement