रामबाग ट्रेनिंग कॉलेज के बाउंड्री वाल से सटे नाले पर वर्षों से अतिक्रमण है. हाल यह है कि नकुलवा चौक से रामबाग चौक के बीच करीब दो सौ मीटर तक नाला पूरी तरह बंद है. इस नाले के ऊपर करीब एक दर्जन से अधिक गुमटी बैठ चुकी है. हर साल बारिश में इस रोड के लोगों को भीषण जल जमाव की समस्या झेलनी होती है. यह नाला आगे जाकर रामबाग चौक पर बड़े नाले से जुड़ता है. लेकिन अतिक्रमण होने के कारण इस रास्ते में बारिश में भीषण जल जमाव होता है.
इस कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों की माने तो दो तीन सालों से यह बंद पड़ा है. लेकिन निकटम प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर ठाकुर ने बताया कि करीब एक दशक से यह नाला बंद पड़ा हुआ है. श्री ठाकुर ने बताया कि जब यह नाला बना उसके कुछ ही दिनों बाद इस नाले को कूड़ा कचरा से भर दिया गया. इसके बाद इसके ऊपर पूरी तरह अतिक्रमण हो गया. आज तक इस नाले को चालू कराने के लिए नगर निगम की ओर से कोई पहल नहीं की गई.