मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन की साफ-सफाई एक बार फिर बेटपरी होने लगी है. शनिवार को इसको लेकर सोनपुर मंडल के एडीआरएम आरपी मिश्रा ने इसको लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की. प्लेटफॉर्म के साथ रेलवे ट्रैक पर उन्हें जगह-जगह गंदगी दिखाई दी. प्लेटफॉर्म पर जो डस्टबीन लगाये गये थे. उसमें प्लास्टिक भी नहीं रखा गया था. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई एजेंसी को तलब किया है.
वहीं एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह समेत स्थानीय अन्य अधिकारी को इस पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. एडीआरएम ने यूटीएस व यार्ड का भी निरीक्षण किया. यूटीएस काउंटर से दो महिला कर्मी बगैर सूचना गायब मिली. एडीआरएम जैसे ही यूटीएस काउंटर पहुंचे की अफरा-तफरी का माहौल कायम हाे गया. काउंटर खाली होने व ड्यूटी में लगे कर्मियों के बारे में सवाल-जवाब किया, तब यूटीएस प्रभारी हक्का-बक्का हो गये.
इसके बाद उन्होंने बगैर सूचना गायब रहने वाले दो महिला बुकिंग क्लर्क के खिलाफ डीसीआइ को रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है. स्टेशन पर खाद्य-पदार्थ की बिक्री करने वाले स्टॉल संचालकों को भी कड़ी हिदायत देते हुए किसी भी प्रकार की कोई घटिया समान की बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया. एडीआरएम करीब चार घंटे तक जंकशन का निरीक्षण किये. इस दौरान जंकशन अधिकारियों में हड़कंप मची थी.