Advertisement
पूर्णिया में पदस्थापित दारोगा सहित 22 नामजद व दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : सूरज हत्याकांड के बाद सरैयागंज टावर चौक को जाम कर हंगामा करने के मामले में नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. दर्ज प्राथमिकी में पूर्णिया में पदस्थापित दारोगा विजय शंकर साह सहित 22 लोगों को नामजद व दो सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन पर पुलिस […]
मुजफ्फरपुर : सूरज हत्याकांड के बाद सरैयागंज टावर चौक को जाम कर हंगामा करने के मामले में नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. दर्ज प्राथमिकी में पूर्णिया में पदस्थापित दारोगा विजय शंकर साह सहित 22 लोगों को नामजद व दो सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन पर पुलिस बल पर जानलेवा हमला व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वीडियो फुटेज के आधार पर चिह्नित किये गये उपद्रवी
न्यायालय में पेशी के दौरान अपराधियों द्वारा गोली मारकर सूरज की हत्या के बाद उसके परिजनों व उसके समर्थकों ने टावर चौक पर उसके शव को रखकर हंगामा किया था. पुलिस ने उपद्रवियों द्वारा किये गये हंगामा की वीडियो फुटेज तैयार करायी थी. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर उनमें से 22 लोगों
पूर्णिया में पदस्थापित…
को चिह्नित कर उन्हें नामजद किया है.
सूरज के माता-पिता, भाई-बहन भी थे हंगामा में शामिल
पुलिस ने वीडियो फुटेज में मृतक सूरज के माता-पिता, भाई-बहन व जीजा को हंगामा करने में शामिल पाया है. पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि सूरज के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके परिजन टावर चौक पर पहुंच बीच सड़क पर शव को रख हंगामा करने लगे. इसकी वीडियो फुटेज तैयार करायी गयी थी. पुलिस के अनुसार, सूरज का बड़ा जीजा विजय शंकर साह हंगामे का नेतृत्व कर रहा था. विजय शंकर पूर्णिया के धमदाहा में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित है. उसके इशारे पर ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला किया. पुलिस ने इस मामले में मृतक सूरज की मां ललिता देवी, पिता नागेंद्र साह, बहन संजना भारती, संजना भारती की एक और बहन, भाई सन्नी कुमार, दूसरी बहन के पति, रानी देवी, रानी देवी का पति, दिनेश साह, अनिल महतो, कुंदन कुमार, प्रमोद कुमार महतो, दीपक कुमार दीनानाथ साह (सिकंदरपुर), अताहुर अमन उर्फ बिट्टू (पक्की सराय चौक), विजय कुमार (आमगोला), राजा सिंह (मालीघाट), दिनेश साह (सोडा गौदाम चौक), अशाेक अग्रवाल (बहुरानी साड़ी केंद्र, सरैयागंज), सुनील कुमार (बनारस बैंक चौक) को चिह्नित कर नामजद किया है. इसके अलावा 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement