मुजफ्फरपुर: आरडीएस काॅलेज में चल रहे खेलकूद प्रतियाेगिता के तीसरे दिन हुए महिला बैडमिंटन में सोनम ने कंचन को सीधे सेटों में 21-13 व 22-20 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. इसी तरह पुरुष वर्ग में विकास वैभव ने सुमित को 21-17 व 21-14 से हरा कर फाइनल में जीत दर्ज की.
इससे पहले हुए सेमीफाइनल में कंचन ने अमृता को 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वही दूसरे सेमीफाइनल में सोनम ने मृदुला को हराकर फाइनल की राह पक्की की थी.
पुरुष वर्ग में हुए क्वार्टर फाइनल में जयप्रकाश ने मलिकार्जुन को 21-13 से, विकास वैभम ने राजदीप को 21-6 से, सुमित ने एहसान जमा को 21-6 से, मौसम ने अमन को 21-6 से, आदित्य ने अंकित को 21-9 से, गौरव ने हिमांशु को 21-7 से, गौरव ने मौसम को 21-7 से, रोहित ने शिवदयाल को 21-6 से हराकर सेमीफाइनल में राह पक्की की. सेमीफाइनल में सुमित ने गौरव को 21-15, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह पायी थी. विकास वैभव ने जयप्रकाश को 21-13, 21-08 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. मैच के संचालन की भूमिका में शारीरिक शिक्षा निदेशक के सचिव रवि शंकर कुमार ने किया.