मुजफ्फरपुर: सवारी गाड़ी के देरी से चलने के कारण इन दिनों रोज जंकशन पर यात्रियों का हंगामा हो रहा है, लेकिन पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है. मंगलवार को फिर 55210 सवारी गाड़ी के लेट रहने के कारण यात्रियों ने जम कर हंगामा किया.
एसएस का घेराव कर रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी सोनपुर कंट्रोल में बैठे अधिकारियों को दी. सूचना के तुरंत बाद यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए समस्तीपुर तक पूर्वांचल एक्सप्रेस को सवारी गाड़ी के रूप में चलाने की घोषणा की गयी. इसके बाद यात्रियों का आक्रोश शांत हुआ. 55210 सवारी गाड़ी शाम 6.10 बजे टाइम है, लेकिन यह गाड़ी अपने नियत समय से काफी लेट से चल रही थी.
इधर, मंगलवार को ठंड व कुहासे के कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी काफी देर से चली. बरौनी से नई दिल्ली को जानेवाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अप एवं डाउन की ट्रेनें तीन व छह घंटे लेट से चली. इसके अलावा आम्रपाली, स्वतंत्रता सेनानी के अलावा कई एक्सप्रेस गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी देर से चली.