मुजफ्फरपुर: शुक्ला रोड स्थित बिजली उपभोक्ताओं के साथ विद्युत कंपनी एस्सेल के अधिकारियों ने सोमवार को बिजली समस्याओं को लेकर घंटों बातचीत की. साथ ही एस्सेल के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निदान दस दिनों के भीतर कर दिया जायेगा. लोजपा महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम व सामाजिक कार्यकर्ता रेयाज अंसारी के नेतृत्व में कंपनी के अधिकारियों ने वार्ड 49 में उपभोक्ताओं से वार्ता की.
रेयाज अंसारी ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा समझौता किये जाने के बाद आंदोलन को तत्काल स्थगित कर दिया गया है. अधिकारियों की ओर से तय समय सीमा में कार्य नहीं होने पर 20 जनवरी से आंदोलन किया जायेगा.
इन समस्याओं पर हुआ समझौता
300 यूनिट वाले बिजली बिल का सुधार दस दिनों में होगा. एक से छह लाख वाले बिजली बिल में तीन दिनों के अंदर कल्याणी शाखा में सुधार होगा. दस दिनों के भीतर 49 वार्ड में जांच कर जजर्र तार व बिजली के खंभों को बदला जायेगा. घर में लगने वाले नये कनेक्शन एक किलोवाट का 975 रुपये व घर का थ्री फेज 5 किलोवाट का कनेक्शन के लिए साढ़े तीन हजार रुपये शुल्क लगेगा. एक किलोवाट के दुकान का कनेक्शन 1975 व पांच किलोवाट का थ्री फेज कनेक्शन 8500 रुपये में लगेगा. 15 दिनों के भीतर नया कनेक्शन मिलेगा. नये कनेक्शन के लिए अगर कोई कर्मचारी उपभोक्ता को परेशान कर रहा है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. रात को भी कंपनी के अधिकारी तार काटने वाले चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चलायेंगे.