जगह-जगह निकली शोभायात्रा2051 कन्याओ के कलश यात्रा के साथ चांदपरना मे महाविष्णु यज्ञ प्रारम्भ,सबहेड-बूढी गंडक से भरा गागर मे सागर,आकर्षक झाकी के साथ निकली कलश यात्रा,फोटोमीनापुर. चैत नवरात्र के पहले दिन शुक्रवार को जगह-जगह कलश यात्रा निकाली गयी. इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से माहौल सुवासित होने लगा. विभिन्न जगहों पर महायज्ञ की शुरुआत की गयी. मीनापुर के चांदपरना में 2051 कन्याओं महाविष्णु यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली. आचार्य गोपाल पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलबोझी कर कन्याएं वापस लौटी. इसके बाद यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित की गयी. आयोजक बाबा मोहन दास व विनोद दास ने बताया की विश्व शांति के लिए यज्ञ जरूरी है.मौके पर अनिल कुमार, अरूण कुमार, इंदल सहनी, हरिश्चंद्र सहनी, उमेश प्रसाद, अर्जुन कुमार, सीता देवी, आशा देवी, सुबोध कुमार, जितेंद्र कुमार व राजा उपस्थित थे. बंदरा. कलश स्थापना के साथ आज से चैत्र नवरात्रा आरंभ हो गया. इस अवसर पर बुनियादी विद्यालय पीअर के पीछे स्थित ब्रह्मस्थान में और नूनफारा स्थित बाबा लक्ष्मीनारायण मन्दिर में कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की गयी. पीअर की पूजा समिति की ओर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. पंडित लक्ष्मण झा ने मंत्रोच्चार के बीच 301 कन्याओं के कलश में जल भरवाया. इस अवसर पर फेंकू राम, राजकिशोर चौधरी, कृष्ण मोहन कन्हैया, शिवसागर महतो, शत्रुघ्न प्रसाद, अनिल ठाकुर, मुकेश कुमार, संजय पासवान, हरिकिशोर ठाकुर, बिरजू पासवान, संजीत महतो, सोनु कुमार, शीतल ठाकुर, रीतलाल महतो, नरेश राम, अमरजीत पासवान, लखेंद्र राय, वकील ठाकुर,उदय ठाकुर,पवन चौधरी आदि ने सहयोग किया.शैलपुत्री पूजन के साथ वासंतिक नवरात्रा प्रारम्भमीनापुर: मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप प्रथम शैलपुत्री के पूजन के साथ ही वासंतिक नवरात्रा शुक्रवार से प्रारम्भ हो गया.क्षेत्र के भटौलिया,बहवल बाजार व मधुबनी आदि स्थानो पर देवी श्लोक से क्षेत्र का कोना कोना गुंजने लगा है.दुसरा कामरूप कामख्या के रूप मे चर्चित भटौलिया गांव मे विधिपूर्वक कलश यात्रा की गयी.पीपरा सेन के पुरानी बागमती की धारा से कलश यात्रा निकाली गयी.इसमे आचार्य अरूण कुमार मिश्रा,मुख्य यजमान रामसरेख राणा,अध्यक्ष धनरंजन राणा,प्रभुनाथ राणा,अशोक राणा व अन्य लोग शामिल थे. साहेबगंजःप्रखंड के सलेमपुर के नवलकिशोर चौक के पास स्थित मंदिर में हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को 101 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली.सभी कन्याएं पास के बाया नदी में जलबोझी कर यज्ञ स्थल पर पहुंची.आचार्य संतोष कुमार मिश्रा व मुकेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कराया.मौके पर महंथ शंभु दास,शर्मा दास,संजीव गुप्ता,भरत साह आदि मौजूद थेकांटी. हिंदू नव वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाली गयी. यह नरसंडा से प्रारंभ होकर धमौली पूर्वी, पश्चमी, कलवारी होते हुये बैरिया पहुंची. यात्रा का नेतृत्व पं शम्भुनाथ चौबे ने किया. इसमें सुधांशु मिश्र, सहदेव राम, विनय कुमार, बालकेश कुमार मुन्ना, जयशंकर चौबे आदि मौजूद थे. चामुंडा स्थान में उमड़े श्रद्धालुकटरा. नवरात्र के पहले दिन शक्तिपीठ मां चामुंडा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस वअसर पर सत्संग सेवा की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें रामचरितमानस के महात्म्य पर प्रकाश डाला गया. अध्यक्षता शुभनारायण शुभंकर ने की. मौके पर न्यास के अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी, सदस्य सुरेश साह, तारकेश्वर सिंह, केदारनाथ सिंह, राजेश्वर चौधरी, तारिणी प्रसाद सिंह आदि थे.
Advertisement
2051 कन्याओ के कलश यात्रा के साथ चांदपरना मे महावष्णिु यज्ञ
जगह-जगह निकली शोभायात्रा2051 कन्याओ के कलश यात्रा के साथ चांदपरना मे महाविष्णु यज्ञ प्रारम्भ,सबहेड-बूढी गंडक से भरा गागर मे सागर,आकर्षक झाकी के साथ निकली कलश यात्रा,फोटोमीनापुर. चैत नवरात्र के पहले दिन शुक्रवार को जगह-जगह कलश यात्रा निकाली गयी. इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से माहौल सुवासित होने लगा. विभिन्न जगहों पर महायज्ञ की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement