10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर से लूटी गयी स्कॉर्पियो मोतिहारी से बरामद

हाजीपुर से लूटी गयी स्कॉर्पियो मोतिहारी से बरामद- मोतिहारी व सकरा के दो लुटेरे धराये, तीसरा फरार – तुर्की के छाजन मनरिया पुल के समीप हुई थी घटना- वाहन में जीपीएस सिस्टम होने से चंद घंटों में हुई बरामदगी- चालक की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया था घटना को अंजामप्रतिनिधि 4 कुढ़नीतुर्की ओपी क्षेत्र […]

हाजीपुर से लूटी गयी स्कॉर्पियो मोतिहारी से बरामद- मोतिहारी व सकरा के दो लुटेरे धराये, तीसरा फरार – तुर्की के छाजन मनरिया पुल के समीप हुई थी घटना- वाहन में जीपीएस सिस्टम होने से चंद घंटों में हुई बरामदगी- चालक की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया था घटना को अंजामप्रतिनिधि 4 कुढ़नीतुर्की ओपी क्षेत्र के छाजन मनरिया पुल के समीप से गुरुवार की रात लूटी गयी स्कॉर्पियो (बीआर 31पी 5901) पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर ली. जीपीएस सिस्टम की वजह से पुलिस को सफलता लगी. साथ ही पुलिस ने दो लुटेरों को भी दबोच लिया. पकड़े गये लुटेरों की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के सकरा निवासी कुंदन सिंह व मोतिहारी के चैनपुर ढाका निवासी मो असलम के रूप में की गयी. बताया गया कि हाजीपुर के बिदुपुर निवासी जगत राय गाड़ी लेकर हाजीपुर स्टेशन परिसर में खड़ा था. रात करीब दस बजे तीन युवक आये. छाजन जाने को लेकर गाड़ी रिजर्व की. छाजन मनरिया पुल के पास पहुंचते ही गाड़ी में बैठे एक युवक ने चालक की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया. चालक ने झट से गेट खोली और कूदकर भाग निकला. इसके बाद वाहन मालिक को इसकी जानकारी दी. मालिक ने तुरंत हाजीपुर नगर थाने को सूचना दी. वहां की पुलिस ने कुढ़नी थाने को सूचित किया. बताया गया कि गाड़ी में जीपीएस सिस्टम है. इसके बाद एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, मोतीपुर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार व तुर्की ओपी प्रभारी मनोज चौधरी ने छानबीन शुरू की. तीनों लुटेरे मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र में एक लाइन होटल पर गाड़ी खड़ी कर सुस्ता रहे थे. पुलिस ने खाट पर पड़े कुंदन सिंह व मो असलम को दबोच लिया. इस बीच गाड़ी में बैठा एक लुटेरा भाग निकला. वह मोतीपुर थाना क्षेत्र का बताया गया है. ओपी की पुलिस ने चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें