मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के होमलेस चौक के समीप सोमवार की शाम एक किशोरी के साथ 25 साल के युवक मनीष उर्फ बंटी ने झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन शोर मचने के बाद मनीष मौके से फरार हो गया. मंगलवार तड़के दर्जनों महिलाओं ने उसे घर से खींच कर जम कर धुनाई की. पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. देर शाम पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, मनीष उर्फ बंटी मूल रूप से बिहारशरीफ का रहने वाला है. उसके पिता निजी तौर पर कंपाउंडर का काम करते हैं. वे होमलेस चौक के पास रहते हैं. मनीष स्नातक का छात्र है. बताया जाता है कि सोमवार की शाम उसके पड़ोस में रहने वाली एक किशोरी को वह बहला फुसला कर झाड़ी में ले गया. वहां पर उसने दुष्कर्म का प्रयास किया. उसके शोर मचाने पर मनीष ने उसका मुंह दबा दिया.
आसपास के लोगों के जुट जाने पर वह भाग खड़ा हुआ. किशोरी ने घर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. उसके परिजन मनीष के घर पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी, तब तक मनीष घर नहीं लौटा था. मंगलवार तड़के पीड़ित पक्ष की ओर से दर्जनों महिलाओं व पुरुष मनीष के घर पर पहुंच कर उसे पकड़ लिया. उसकी हरकत से आक्रोशित लोगों ने उसकी जम कर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष केके कुरैशी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.