मंगल पांडेय के देशप्रेम से प्रेरणा लें युवा फोटो:: दीपक श्रद्धांजलि – बलिदान दिवस पर नागरिक मोरचा ने किया नमन – संसद भवन में शहीद का तैल चित्र लगाने की मांग – आठ अप्रैल 1857 को दी गयी थी बैरकपुर में फांसी संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर आजादी के आंदोलन के प्रथम सूत्रधार तथा 1857 में बैरकपुर छावनी में हुये सिपाही विद्रोह के नायक अमर शहीद मंगल पांडेय के 159 वें बलिदान दिवस पर शुक्रवार को लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. आठ अप्रैल 1857 को बैरकपुर में फिरंगी सरकार ने देशभक्त मंगल पांडेय को फांसी दे दी थी. उनके सम्मान में नागरिक मोरचा की ओर से शहीद स्मारक पर बलिदान दिवस का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि मंगल पांडेय बचपन से ही क्रांतिकारी विचार के थे. आज के युवाओं को उनके देशप्रेम से प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नागरिक मोरचा के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि मंगल पांडेय जैसे महान क्रांतिवीर पर राष्ट्र को गर्व है. उन्होंने अपने साहस से अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी. भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अमर शहीद मंगल पांडेय का नाम अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जाएगा. उनके द्वारा भड़कायी गयी क्रांति की ज्वाला से ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन पूरी तरह हिल गया था. देश में क्रांति की पहली मशाल जलाने वाले शहीद के योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता. श्री सिन्हा ने भारत सरकार से संसद भवन में मंगल पांडेय का तैल चित्र लगाने की मांग की. कार्यक्रम को डॉ सीपी शाही, स्वतंत्रता सेनानी परमेश्वरी देवी, गंगा प्रसाद सहनी, डॉ हरिकिशोर प्रसाद सिंह, डॉ दिनेश चौधरी, महेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, नागेंद्र नाथ ओझा, दीनबंधु आजाद, पारस नाथ प्रसाद, ओम प्रकाश तुलस्यान, आलोक कुशवाहा, मदन प्रसाद, मोहन प्रसाद सिन्हा, सत्येंद्र कुमार सत्यन, दिग्विजय नारायण सिंह, जगदीश शर्मा, कुंदन कुमार सिंह, अजय कुमार, विक्रम जय नारायण निषाद, हेम नारायण मिश्र, अंजनी कुमार पाठक, अमरजीत कुमार, शिवजी सहनी, मो इस्लाम, एसए आजाद, राजकिशोर सहित आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मंगल पांडेय के देशप्रेम से प्रेरणा लें युवा
मंगल पांडेय के देशप्रेम से प्रेरणा लें युवा फोटो:: दीपक श्रद्धांजलि – बलिदान दिवस पर नागरिक मोरचा ने किया नमन – संसद भवन में शहीद का तैल चित्र लगाने की मांग – आठ अप्रैल 1857 को दी गयी थी बैरकपुर में फांसी संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर आजादी के आंदोलन के प्रथम सूत्रधार तथा 1857 में बैरकपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement