मुजफ्फरपुर / पटना: उत्तर रक्षा गृह में नाबालिग के साथ यौन शोषण मामले में अनुसूचित जाति आयोग की सुनवाई में मुजफ्फरपुर के डीएम और एसपी की हाजिरी हुई. सुनवाई के बाद पत्रकारों से एसएसपी सौरभ कुमार ने कहा, मामले की जांच चल रही है. दो की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अन्य पर कार्रवाई की तैयारी है. उन्होंने कहा, एक आरोपी की गिरफ्तारी दस दिन में करने की तैयारी की गयी है. श्री कुमार ने कहा, सभी पर स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई का प्रयास किया जायेगा. मामले की जांच का जिम्मा महिला थाना के इंस्पेक्टर व डीएसपी को देने की उन्होंने जानकारी दी.
डीएम अनुपम कुमार ने कहा, इस मामले मे ऊपरी स्तर पर लापरवाही हुई है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. आयोग अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कहा सुनवाई में उत्तर रक्षा गृह मामले के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए चारों एफआइआर को एकीकृत कर कार्रवाई पर सहमति बनी है. मामले में पटना के ‘निशांत गृह’ के अधिकारी की संलिप्तता की जांच होगी. क्योंकि निशांत गृह से ही पीड़िता को शादी के नाम पर मुजफ्फरपुर भेजा गया था.
उन्होंने कहा, आरोपी को पॉक्सो के तहत सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. दरभंगा व मुजफ्फरपुर के बाल कल्याण समिति को भंग करने की अनुशंसा की जाएगी. उधर, बालिका गृह से चार युवतियां के भागने के मामले में डीएम व एसएसपी को संयुक्त रुप से जांच का आदेश दिया. सुनवाई में एससी-एसटी थाना के थानाध्यक्ष, महिला थाना की सुनीता कुमारी, रक्षा गृह के सहायक निदेशक एसएन त्रिपाठी सहित कई पदाधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए.