भजन गायक सुदर्शन अग्रवाल के घर पर बम फेंकने मामले में प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के सुतापट्टी स्थित भजन गायक सुदर्शन अग्रवाल के घर पर बम फेंके जाने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी सुदर्शन अग्रवाल के बयान पर दर्ज की गयी है. सुदर्शन अग्रवाल ने अपने साले मोहित उर्फ विट्ट और विक्की अग्रवाल पर बम फेंकने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर उनकी पत्नी खुशबू अग्रवाल ने भी थाने में आवेदन दिया है. जिसमें उनके भाई व उसे गलत फंसाने की बात कहीं है. उसने पुलिस को बताया कि वह पहले ही अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दो केस न्यायालय में कर चुकी है. जिसके बाद उनके पति घर में बम रख उस पर हमला करवाने का आरोप लगा रहे है. सुदर्शन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि जब बम उसके बरामदे पर फेंका गया और फटा नहीं तो वह छत के नीचे झांक कर देखा. उसमें उन्होंने अपने दोनों साले और चार अन्य लोगों को भागते हुए देखा था. नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बम को किया गया डिफूज नगर थाना पुलिस ने सुदर्शन अग्रवाल के घर से बरामद बम को गुरुवार को बम निरोधक दस्ता टीम को बुला कर डिफूज कराया. नगर डीएसपी आशीष आनंद के निगरानी में बम को पुराने नगर थाना कैंपस में ले जाकर बम निरोधक दस्ता ने डिफूज किया. नगर डीएसपी ने बताया कि बम अधिक शक्तिशाली था. बम निरोधक दस्ता को बम डिफूज करने में करीब आधे घंटे समय लग गये. यहां बता दें कि बुधवार की रात्रि सुदर्शन अग्रवाल के घर पर बम से हमला किया गया था. बम नहीं फटा और सुदर्शन अग्रवाल बाल बाल बच गये. इसके बाद पुलिस ने बम बरामद कर उसे पानी में रख थाने ले आयी.