Advertisement
पार्षदों ने किया बोर्ड की बैठक का बहिष्कार
मुजफ्फरपुर : बेपटरी चल रहे नगर निगम के बोर्ड की बैठक मंगलवार को डिरेल हो गया. पार्षदों ने अंगरेजी में बजट की कॉपी दिये जाने का विरोध करते हुए निगम बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया. पार्षदों का कहना था कि बजट की जानकारी पार्षदों को नहीं है तो चर्चा कैसे होगी? पार्षदों ने […]
मुजफ्फरपुर : बेपटरी चल रहे नगर निगम के बोर्ड की बैठक मंगलवार को डिरेल हो गया. पार्षदों ने अंगरेजी में बजट की कॉपी दिये जाने का विरोध करते हुए निगम बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया. पार्षदों का कहना था कि बजट की जानकारी पार्षदों को नहीं है तो चर्चा कैसे होगी? पार्षदों ने तो यहां तक कह डाला कि छोटे काम के बजट बनाने से पूर्व कई दिनों तक चर्चा की जाती है. लेकिन, निगम ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक में बजट को पास करा दिया. लेकिन वार्ड पार्षदों को इसकी कॉपी तक समय से नहीं दी गयी. जबकि इस बोर्ड की बैठक से 72 घंटे यानी तीन दिन पूर्व सभी पार्षदों को बजट की कॉपी उपलब्ध कराना अनिवार्य है. जबकि पार्षदों को सोमवार की शाम बजट की कॉपी दी गयी है. यह एकदम गलत है.
वार्ड-26 के पार्षद संजय कुमार ने बताया कि जिस तरीके से निगम ने बजट पेश किया, वह ठीक नहीं था. बजट की कॉपी सोमवार को पार्षदों को दी गयी थी, वह भी अंगरेजी में थी. ज्यादा पार्षदों को अंगरेजी कम आती है. निगम को 15 फरवरी तक स्टैंडिंग कमेटी की बैठक से पास करा कर निगम बोर्ड की बैठक में रखा जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 15 मार्च तक बोर्ड में इसे पास करा दिया जाना चाहिए था.
वार्ड-34 के पार्षद आनंद कुमार महतो बताते हैं कि जब घरेलू बजट कोई बनाता है तो सप्ताह दिन लगता है. लेकिन, यह तो निगम बोर्ड की बैठक थी. ऐसे ही बजट बना दिया, पार्षद इसे पढ़ नहीं सके. न तो पिछले लक्ष्य प्राप्ति की जानकारी दी गई थी और न ही आगामी बजट को लोग समझ सके. ई-निगम की बैठक चल रही थी. इसी दौरान बजट का एजेंडा लोगों को दिया जाने लगा. लेकिन इतना देर में कोई कैसे बजट को समझ सकता है.
वार्ड संख्या-12 के पार्षद ममता सिंह का कहना है कि 72 घंटे पहले बजट की कॉपी मिलनी चाहिए थी. ऐसा नहीं किया गया. बजट की कॉपी सोमवार को मिली. पार्षदों को बोर्ड की बैठक की सूचना भी देर से मिली थी. सभी महिला पार्षदों ने इसका विरोध कर दिया.
वार्ड संख्या-24 के पार्षद त्रिभुवन राय बताते हैं कि बजट को अंगरेजी से हिंदी में करके नहीं लाया गया था. बजट की कॉपी सोमवार को दिन में दो बजे दी गई थी. शनिवार को निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक थी. लेकिन इसे स्थगित कर रविवार को बैठक की गई.
अंगरेजी में बजट होने के कारण लोगों के विरोध के चलते निगम बोर्ड की बैठक स्थगित करनी पड़ी. इसमें कुछ तकनीकी गड़बड़ी थी. बुधवार को एक बजे दिन में बैठक रखी गई है. हिंदी भाषा में बजट पेश किया जायेगा.
वर्षा सिंह, मेयर, नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement