मुजफ्फरपुर : वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12554) में शनिवार को ब्रेक बाइंडिंग से कोच एचए-वन में आग लग गयी. इस कारण गोरौल और भगवानपुर के बीच करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही. लोको पायलट की सूझबूझ व यात्रियाें की मदद से आग पर काबू पाया गया. इसके बाद ट्रेन बरौनी के लिए रवाना हुईं.
यात्रियों के अनुसार अचानक ट्रेन रूकने से लोगों में हड़कंप मच गया. ट्रेन से धुंआ उठने की सूचना तत्काल यात्रियों ने ड्राइवर और गार्ड को दी. मौके पर पहुंचे ड्राइवर और गार्ड ने किसी तरह आग को बुझाया. विभाग के अनुसार बाइंडिंग की वजह से धुंआ उठा था. आग नहीं लगी थी. हल्की चिंगारी निकली थी. इसकी वजह से एसी कोच के एचए-वन में लोगों को थोड़ी परेशानी हुई है.
इस पर यात्रियों ने हो-हल्ला शुरू किया था. ड्राइवर और गार्ड ने चेकिंग करते हुए आग को बुझा दिया था. ट्रेन गोरौल और भगवानुर से करीब 3.20 मिनट पर रवाना हुई. इसके बाद मुजफ्फरपुर जंकशन पर गाड़ी परीक्षक ने ट्रेन की चेकिंग की. इसके बाद ट्रेन बरौनी के लिए रवाना हुई.