जिसके बाद स्कूल गेट के बाहर खड़े परिजन हंगाम मचाने लगे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. स्कूल गेट पर हंगामा को देख इसकी सूचना एसडीओ पूर्वी और काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष शरदेंदू शरत को दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीओ व थानाध्यक्ष ने मामले को शांत किया और युवक को स्कूल परिसर से बाहर घर जाने की बात कहीं.
Advertisement
वीक्षक की स्कूटी में मारी ठोकर, युवक की पिटाई
मुजफ्फरपुर. गन्नीपुर स्थित राजकीय तिरहुत एकेडमी के गेट पर परीक्षार्थी के परिजन उस वक्त हंगामा मचाने लगे. जब परीक्षा केंद्र पर आ रही वीक्षक रजनी कुमारी की स्कूटी में कुंदन कुमार नामक युवक ने ठोकर मारने के बाद उसे स्कूल कैंपस में बंधक बना लिया गया. युवक के बंधक बनाने के बाद उसकी जमकर पिटाई […]
मुजफ्फरपुर. गन्नीपुर स्थित राजकीय तिरहुत एकेडमी के गेट पर परीक्षार्थी के परिजन उस वक्त हंगामा मचाने लगे. जब परीक्षा केंद्र पर आ रही वीक्षक रजनी कुमारी की स्कूटी में कुंदन कुमार नामक युवक ने ठोकर मारने के बाद उसे स्कूल कैंपस में बंधक बना लिया गया. युवक के बंधक बनाने के बाद उसकी जमकर पिटाई की गयी.
वीक्षक के शोर मचाने पर युवक को पकड़ा गया
स्कूल में हो रही परीक्षा को लेकर वीक्षक रजनी कुमारी अपनी स्कूटी से आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे दो युवक कुंदन व मोहन ने अपनी बाइक से ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद वीक्षक ने दोनों युवकों को फटकार लगानी शुरू कर दी. जिस पर दोनों युवक वीक्षक के साथ बदसलूकी से पेश आने लगे. इसी बीच वीक्षक स्कूल परिसर में मौजूद पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिसकर्मी ने कुंदन कुमार नामक युवक को पकड़ कर स्कूल परिसर में लाकर गेट बंदकर दिया. इसके बाद युवक पुलिसकर्मी के साथ भी गाली ग्लौज करने लगा. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने युवक की पीटाई कर दी.
पिटाई के बाद मचा बवाल
युवक की पिटाई होते देख गेट पर खड़े परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप था कि पुलिसकर्मी दादगिरी कर युवक को बेकसूर पिटाई कर रहे है. परिजन स्कूल गेट को भी पीटना शुरू कर दिया था. परिजन को आक्रोशित होते देख स्कूल प्रबंधक ने इसकी सूचना एसडीओ व थानाध्यक्ष को दी. दोनों स्कूल पहुंच सभी को समझा कर मामले को शांत किया और युवक को स्कूल परिसर से बाहर निकाल घर जाने की बात कहीं. इसके बाद परिजन शांत हुए. घटना के बाद स्कूल में तैनात मजिस्ट्रेट ने थाने में एक आवेदन दिया है. जिसमें कुंदन कुमार व परिजन द्बारा परीक्षा में अशांति फैलाने की बात कहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement