बिना बिजली के चलने वाला वाटर प्यूरीफायर, आधा घंटा में बिना खाद्य तेल के तैयार होने वाला पकवान, जूसर सहित दर्जनों आइटम ने लोगों का मन मोहा. कई लोगों ने सामान की बुकिंग भी करायी. एक-एक स्टॉल का मुआयना करते लोग अपनी पसंद की चीजों को चुन रहे थे. मेले में महिलाओं का भी रूझान सबसे अधिक रहा. किचन सामग्री के स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ लगी थी. यह सिलसिला सुबह से रात तक चलता रहा. परिवार के साथ पहुंचे लोगमेले का आनंद उठाने के लिए लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे. लोगों में खरीदारी का उत्साह सबसे अधिक था.
Advertisement
कंज्यूमर फेस्ट मेला. मार्केटिंग व मनोरंजन एक साथ
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से शहीद खुदीराम बोस ग्राउंड में आयोजित कंज्यूमर फेस्ट (ग्राहक मेला) मंगलवार को भी भारी भीड़ उमड़ी. मेले में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. यहां लगे विभिन्न स्टॉलों पर लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार सामान खरीदे. मेले के प्रत्येक स्टॉल पर मौजूद कंपनी के प्रतिनिधि […]
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से शहीद खुदीराम बोस ग्राउंड में आयोजित कंज्यूमर फेस्ट (ग्राहक मेला) मंगलवार को भी भारी भीड़ उमड़ी. मेले में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. यहां लगे विभिन्न स्टॉलों पर लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार सामान खरीदे. मेले के प्रत्येक स्टॉल पर मौजूद कंपनी के प्रतिनिधि सामान के बारे में जानकारी दे रहे थे.
एक ही छत के नीचे शिक्षा से लेकर मकान तक की खरीदारी की सुविधाएं. बाइक से लेकर आरओ तक. जरूरतों के सामान की खूब हुई बुकिंग मेले में जरूरतों के सामान की खूब बुकिंग हुई. लोगों ने खरीदारी के साथ मस्ती भी की. झूले ने बढ़ाया बच्चों का आनंदमेले में लगे तरह-तरह के झूले ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. शाम ढलते ही झूले का मजा लेने वाले बच्चों की संख्या बढ़ गयी. इसके अलावा लजीज व्यंजनों के स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ लगी रही. तरह-तरह के व्यंजन व आइसक्रीम के साथ लोगों ने मेले का आनंद लिया. मेले में लगाये गये स्टॉलमेले में ऑटोमोबाइल एसेसरीज, कंज्यूमर नन ड्यूरेबल्स, एजुकेशन इंस्टीच्यूट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिनांसियल सेक्टर्स, फर्नीचर एंड फर्नीशिंग, एफएमसीजी, फूड एंड बेभरेज, गार्मेंट्स, टेलकम सेक्टर, हैंडलूम, खादी, रोटी मेकर, इलेक्ट्रिक तंदूर, बिना पानी का कूलर, वसंत जूसर, गणेश जूसर, सोफा कम बेड, आचार, शर्ट, चूल्हा, बनारसी साड़ी, ज्वेलरी, गैस चूल्हा, स्टीम से खाना बनाने का प्रोडक्ट्स, कुकवेल आटा चक्की, किचन वेयर, खिलौने व चाभी रिंग सहित दर्जनों आइटम के स्टॉल लगाये गये थे.
अब घर में लें तंदूर का मजा
दिल्ली की कंपनी हिल्टन की ओर से मेले में स्टॉल लगाया गया है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक हिल्टन तंदूर (कीमत 3590) व हिल्टन स्टीम कूकर (कीमत 3790) है. इन दोनों प्रोडक्ट की कीमत 4590 रुपये है जो मेले में खरीदारी में छूट पर उपलब्ध है. कंपनी के प्रतिनिधि कवल दीप सिंह ने बताया की हिल्टन तंदूर से आप अपने घर में बिना तेल-घी के पराठे, तंदूरी रोटी, तंदूरी चिकेन, पनीर टिक्का, पिज्जा, तंदूर की लिट्ठी आदि बना सकते है. वहीं हिल्टन स्टीम कूकर वैसे लोगों के लिए है जो मोटापा व उससे संबंधित बीमारी से परेशान है. इसकी खासियत यह है कि यह खाने के सामान में से फैट को अलग कर देता है. फैट पानी के माध्यम से निकलता है जो बच्चों के लिए लाभदायक है.
रोटी मेकर पर डिस्काउंट
मेला में नेशनल कंपनी का प्रोडक्ट रोटी मेकर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. कंपनी के प्रतिनिधि पीके चटर्जी ने बताया कि रोटी मेकर की कीमत 2550 रुपये है और इस पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है. लोग 100 रुपये में इसकी बुकिंग कर सकते है. इसके बाद इसकी फ्री होम डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध है. यह दो घंटे 7 मिनट में एक यूनिट बिजली खपत करता है. शहर में इसकी एजेंसी व सर्विस दोनों उपलब्ध है.
कलर्स एकेडमी के कलाकारों ने बांधा समा
कलर्स एकेडमी की ओर से नृत्य, संगीत व गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से मेला में घूमने आये लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसमें रजनी, प्रज्ञा, आरूषि, अहाना, गौरव, शहनवाज, अंजना, वंदना, गंगा, प्राची ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की. एकेडमी के निदेशक पारितोष कुमार किरण ने बताया की बुधवार को नृत्य, संगीत व पेंटिंग की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें भाग लेने के लिए अभिभावक चार बजे मेला में काउंटर रजिस्ट्रेशन कराये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement