मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर की ओर से आज कंपनीबाग स्थित शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में कंज्यूमर फेस्ट 2016 का शुभारंभ किया जायेगा. यह मेला 7 मार्च तक चलेगा. इसमें लोगों की जरूरतों के साथ उनके मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी है. मेले में लोगों को रोज विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर आकर्षक इनाम जीतने का मौका भी दिया जायेगा. शहरवासियों की पसंद को ध्यान में रखते हुए मेले में छह दर्जन से अधिक स्टॉल लगाये जा रहे हैं. इसमें दैनिक उपयोगी सामग्री से लेकर रसोई घर के लिए भी बहुत कुछ आकर्षक आइटम होगा. इसके अलावा उच्च शिक्षण संस्स्थानों के स्टॉल भी लगेंगे. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फन गेम्स सहित और भी बहुत कुछ लोगों को लुभायेगा.
Advertisement
प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट 2016, खुदीराम बोस मैदान में आइये, अपनी पसंद की चीजों का लुत्फ उठाइये
मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर की ओर से आज कंपनीबाग स्थित शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में कंज्यूमर फेस्ट 2016 का शुभारंभ किया जायेगा. यह मेला 7 मार्च तक चलेगा. इसमें लोगों की जरूरतों के साथ उनके मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी है. मेले में लोगों को रोज विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर आकर्षक इनाम जीतने […]
समर फेस्ट के ये हैं पार्टनर. समर फेस्ट मेले के बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक, राजीव ऑटोमोबाइल्स, रेडियो धूम, सिग्नेचर, कुमार बिल्डकॉन, महावीर इंटरप्राइजेज, कृष्ष्णा होंडा, पतंजलि, ग्रुपसर ऑटोमोबाइल्स, एक्टर स्टूडियो पार्टनर हैं.
आकर्षण का केंद्र बनेंगे ये स्टॉल
मेले में ऑटोमोबाइल एसेसरीज, कंज्यूमर नन ड्यूरेबल्स, एजुकेशन इंस्टीच्यूट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिनांसियल सेक्टर्स, फर्नीचर एंड फर्नीशिंग, एफएमसीजी, फूड एंड वेभरेज, गार्मेंट्स, टेलकम सेक्टर, हैंडलूम, खादी, रोटी मेकर, इलेक्ट्रिक तंदूर, बिना पानी का कूलर, वसंत जूसर, गणेश जूसर, सोफा कम बेड, आचार, शर्ट, चूल्हा, बनारसी साड़ी, ज्वेलरी, गैस चूल्हा, स्टीम से खाना बनाने का प्रोडक्ट्स, कुकवेल आटा चक्की, किचन वेयर, खिलौने व चाभी रिंग सहित दर्जनों आइटम होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement