मुजफ्फरपुर : शहर में बेखौफ हो चुके चोरों ने अब अति विशिष्ठ लोगों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बोचहां विधायक बेबी देवी के घर में घुसकर चोरों ने उनकी पुत्री के कमरे से बैग गायब कर दी. बैग में नगदी सहित पांच लाख के गहने होने की बात बतायी जा रही है. लेकिन विधायक बेबी देवी ने मात्र पचास हजार रुपये चोरी होने की पुष्टि की है. घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी आशीष आनंद व मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार वहां पहुंच मामले की छानबीन की.
विधायक बेबी देवी के यहां सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है. परिवार के सभी सदस्य गुरुवार की रात पूजा के आयोजन में व्यस्त थे. इसी बीच उनके मिठनपुरा स्थित घर के पिछले हिस्से स्थित खिड़की काे तोड़ चोर अंदर घुस गया. चोर उनकी पुत्री के कमरे में रखे बैग को उठाकर चलते बने. उस बैग में नगदी सहित पांच लाख के गहने होने की बात बतायी जाती है. लेकिन विधायक बेबी देवी ने नगद छह हजार रुपये सहित पचास हजार के गहने चोरी होने ही पुष्टि की है.
विधायक के घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद है. मामले की जानकारी होने पर वहां पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद व मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार ने सीसीटीवी के फुटेज का अवलोकन भी किया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.