नगर डीएसपी आशीष आनंद ने डायरी में अंकित नामों में से कुछ व्यक्तिों से पूछताछ शुरू कर दी है. इसके साथ ही डायरी में अंकित फोन नंबर की भी जांच शुरू है. डायरी में जो मोबाइल नंबर लिखे हैं, उनके डिटेल निकाले जा रहे हैं. पुलिस डायरी के माध्यम से उन हत्यारों तक पहुंचना चाह रही है, जिन्होंने संतोष की हत्या के लिए जय सिंधु गर्ग को सुपारी दी थी.
Advertisement
संतोष हत्याकांड: कजर्दारों ने करायी थी व्यवसायी की हत्या!
मुजफ्फरपुर: अहियापुर स्थित गल्ला व्यवसायी संतोष कुमार चौधरी की हत्या कजर्दारों ने तो नहीं करायी, पुलिस ने इस बिंदु पर भी जांच शुरू की है. संतोष की डायरी में ऐसे कई कजर्दारों के नाम पुलिस के हाथ लगे हैं जिन पर पुलिस की निगाह बनी हुई है. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने डायरी में अंकित […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर स्थित गल्ला व्यवसायी संतोष कुमार चौधरी की हत्या कजर्दारों ने तो नहीं करायी, पुलिस ने इस बिंदु पर भी जांच शुरू की है. संतोष की डायरी में ऐसे कई कजर्दारों के नाम पुलिस के हाथ लगे हैं जिन पर पुलिस की निगाह बनी हुई है.
नगर डीएसपी आशीष आनंद ने डायरी में अंकित नामों में से कुछ व्यक्तिों से पूछताछ शुरू कर दी है. इसके साथ ही डायरी में अंकित फोन नंबर की भी जांच शुरू है. डायरी में जो मोबाइल नंबर लिखे हैं, उनके डिटेल निकाले जा रहे हैं. पुलिस डायरी के माध्यम से उन हत्यारों तक पहुंचना चाह रही है, जिन्होंने संतोष की हत्या के लिए जय सिंधु गर्ग को सुपारी दी थी.
28 दिसंबर को हुई थी संतोष की हत्या
बड़ा जगन्नाथ स्थित गल्ला व्यवसायी संतोष कुमार चौधरी को उसकी दुकान के सामने में ही दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी. हत्या के बाद अपराधी उसकी जेब की तलाशी लेकर फरार हो गये थे. संतोष की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने काफी बवाल मचाया था.
जय सिंधु गर्ग को किसने दी थी हत्या की सुपारी
गल्ला व्यवसायी संतोष कुमार चौधरी की डायरी में दर्जनों ऐसे लोगों के नाम, फोन नंबर अंकित हैं, जिन्होंने उसे कर्ज दिये थे. संतोष की डायरी में कजर्दारों के नाम और दी गयी रकम के बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस डायरी के सहारे अब यह पता लगाने में जुट गयी है कि संतोष की हत्या से सबसे अधिक फायदा किसे होगा. संतोष की किसी से दुश्मनी नहीं थी, यह बात जांच के दौरान पुलिस के समक्ष आयी है. पुलिस अब कजर्दारों को दिये पैसे पर अपना अनुसंधान कर रही है. हालांकि डायरी में अंकित नामों में से जिन व्यक्तियों से पूछताछ की गयी है, उसमें कुछ बातें निकल कर सामने आयी हैं. पुलिस टीम ने उन बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement