Advertisement
अस्पताल में हंगामा
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भगवानपुर चौक पर 60 वर्षीय निरंजन दास को बस ने ठोकर मार दी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. निरंजन दास बरुराज के मनपुरा के रहने वाले बताये गये हैं. वह अपने रिश्तेदार के घर आये […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भगवानपुर चौक पर 60 वर्षीय निरंजन दास को बस ने ठोकर मार दी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. निरंजन दास बरुराज के मनपुरा के रहने वाले बताये गये हैं. वह अपने रिश्तेदार के घर आये हुए थे. सदर अस्पताल में पुलिस के देर से पहुंचने पर परिजनों ने हंगामा भी किया. करीब चार घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेजा. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया.
मृतक निरंजन दास के पुत्र रवींद्र दास ने बताया कि उसके पिता भगवानपुर स्थित मोहल्ला में अपने भतीजा के श्रद्धकर्म में आये थे. वह सुबह 11 बजे के करीब भगवानपुर चौक पर अपनी पत्नी के साथ पगड़ी चादर खरीदने आये थे. पगड़ी चादर खरीदने के लिए वह सड़क पर ही कर रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रही बस ने ठोकर मार दी.
बस की ठोकर लगने के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद बस चालक बस लेकर भागने में सफल रहा. घायल अवस्था में इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया.
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में चार घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची. यह देख परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजन के हंगामा करने के बाद अस्पतालकर्मी ने परिजन को समझाने की कोशिश की. लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे. करीब चार घंटे बाद पहुंची नगर थाना पुलिस ने समझा कर परिजनों को शांत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement