अग्नू सुपर मार्केट मे बने चित्रकुट धाम में आज से रामकथा का रसास्वादन करेंगें श्रोताश्रीदेव जी महाराज वाचेंगें रामकथा, कथा की सारी तैयारियॉ पुरी, सुरक्षा के कड़े इंतजामप्रतिनिधि,मोतीपुरस्थानीय अग्नू सुपर मार्केट में शनिवार से रामकथा की सरिता प्रवाहित होगी. यहां निर्मित चित्रकुट धाम में प्रसिद्ध कथावाचक श्रीदेव जी रामकथा सुनायेंगे. इसका आयोजन श्रीराम कथा समिति की ओर से किया गया है. यह आयोजन 24 जनवरी तक होगा. इसको लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. सुबह आठ बजे कलश यात्रा रामकथा मंडप पहुंचेगी. उसके बाद प्रवचन शुरु होगा. पहले दिन रामकथा की भूमिका व शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनायेंगे. समिति सदस्य अरुण सिंह ने बताया कि इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. इधर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने प्रवचन स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पहले दिन से बाजार में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. मौके पर ओम प्रकाश जायसवाल, मुक्तिनाथ जयसवाल, रवि रंजन चौधरी, चन्द्रभूषण प्रसाद, सुनील मोदी, मोतीलाल अग्रवाल, अजय नाथानी, सुशील अग्रवाल, मनीष सिंह आदि थे. बरूराज से युवक रहस्मय तरीके से लापताप्रतिनिधि,मोतीपुरबरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से 24 दिसम्बर सुबोध कुमार (22) लापता है. उसके पिता राजाराम पासवान ने बरूराज थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. इसमें कहा है कि वह कुछ दिनों से विक्षिप्त हो गया था. थानाध्यक्ष प्रमोद राय ने बताया कि छानबीन कर रहे हैं.ध्वजारोहन के साथ नवाह्न शुरुप्रतिनिधि,मोतीपुरजमालपुर गांव में 28 फरवरी से होने वाले नवाह्न परायण महायज्ञ को लेकर शिवमंदिर परिसर में शुक्रवार को ध्वजारोहण किया गया. आचार्य कामेश्वर पांडेय ने वैदिक मंत्रों के साथ ध्वजारोहण संपन्न करवाया. यजमान अवधेश सिंह व उनकी पत्नी ने पूजा अर्चना की. मौके पर बड संख्या में श्रद्धालु थे. बताया गया कि यह यज्ञ 28 फरवरी से 7 मार्च तक चलेगा. इस दौरान चार मार्च केा मंदिर में शिवलिंग, मां दुर्गा, हुनमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव अरुण सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, मुखिया मदन सिंह चौहान, कृष्णा चौधरी, चुम्मन पांडेय, मुन्ना सिंह, नीरज कुमार, रंधीर सिंह, बिनोद सिंह, अनिल फौजी आदि थे. खेल से बढ़ती प्रतिस्पर्धा की भावना: आईजी मोतीपुर के रसुलपुर में भाुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेण्ट का पुलिस महानिरीक्षक पारसनाथ ने किया उद्घाटनटूर्नामेण्ट के उद्घाटन मैच मे बादल क्रिकेट कल्ब ने मोतीहारी क्रिकेट कल्ब केा हरायाप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर खेल मैदान में शुक्रवार को नवयुवक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी पारस नाथ ने किया. उन्होंने बल्ला भांजकर टूर्नामेंट का आगाज किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से प्रेम बढ़ता है. बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा की भावना का भी विकास होता है. उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की. उद्घाटन मैच बादल क्रिकेट क्लब ब्रह्मपुरा व मोतिहारी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर मोतिहारी की टीम ने 19 ओवरों में 119 रन बनाये. ब्रह्मपुरा की टीम ने 16 अोवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. ब्रह्मपुरा के दीपू को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें पुरस्कार विधायक नंद कुमार राय ने दिया. विधायक ने विजेता टीम को भी पुरस्कृत किया. मौके पर मोतीपुर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष मजहरुल हक, जिपस रजाउल्लाह, युवा संघर्ष मोरचा के आलोक राज सिंधिया, सरपंच विजय साह, मो नाजिम, अशोक कुमार, सुकेश्वर पासवान, विकास कुमार, राजू साह, मेघनाथ, चंदन, रवीन्द्र कुमार, दानिश आदि मौजूद थे. उधर मोतीपुर चीनी मिल के मैदान में मिश्रीलाल मेमोरियल टी ट्वेन्टी के फाइनल मैच में प्रिंस इलेवन मोतीपुर की टीम ने अरविंद इलेवन को नौ विकेट से पराजित कर दिया. विजेता टीम को विधायक नंद कुमार राय ने ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर भुवनेश्वर राय, चन्द्रभूषण प्रसाद, चन्द्रभूषण कुमार, अजय तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. चौकीदार से मारपीटसकरा. थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक पर शुक्रवार की रात चौकीदार के साथ मारपीट की गयी. लोगों ने बीच-बचाव कर चौकीदार को बचाया. इसकी शिकायत थाने में नहीं की गयी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
अग्नू सुपर मार्केट मे बने चत्रिकुट धाम में आज से रामकथा का रसास्वादन करेंगें श्रोता
अग्नू सुपर मार्केट मे बने चित्रकुट धाम में आज से रामकथा का रसास्वादन करेंगें श्रोताश्रीदेव जी महाराज वाचेंगें रामकथा, कथा की सारी तैयारियॉ पुरी, सुरक्षा के कड़े इंतजामप्रतिनिधि,मोतीपुरस्थानीय अग्नू सुपर मार्केट में शनिवार से रामकथा की सरिता प्रवाहित होगी. यहां निर्मित चित्रकुट धाम में प्रसिद्ध कथावाचक श्रीदेव जी रामकथा सुनायेंगे. इसका आयोजन श्रीराम कथा समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement