जनवरी माह का केरोसिन आवंटित – उठाव व वितरण के निगरानी करेंगे दोनों एसडीओ- प्रत्येक ठेला के लिए 750 लीटर केरोसिन का आवंटनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर जनवरी माह के लिए जिले में केरोसिन के थोक विक्रेताओं का आवंटन का निर्धारण हो चुका है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित मात्रा में केरोसिन का उठाव समयसीमा के अंदर दुकानदार, संस्थान व थानों को निर्धारित मात्रा व तय कीमत पर आपूर्ति करें. डीएम ने पूर्वी व पश्चिमी एसडीओ को निर्देश दिया कि वे बीएसओ, एमओ, आपूर्ति निरीक्षक से पंचायत, वार्डवार उप आवंटन की सूची अविलंब लेकर थोक विक्रेताओं के पास भेजकर उठाव व वितरण समयसीमा के अंदर करायें. इसका उपयोग केवल खाना बनाने व रौशनी के लिए किया जाये. केरोसिन का उपयोग मिलावट के लिए न हो. ग्रामीण क्षेत्र में 2.750 लीटर व शहरी क्षेत्र में 2.250 ली. प्रति परिवार, प्रत्येक ठेला वेंडर (105 वेंडर) के लिए 750 ली., सुरक्षित मद में 6572 ली. तथा सुदूरवर्ती थानों में रोशनी के लिए 2440 लीटर की दर से जिले को 2952 केएल (एक केएल = 1000 लीटर) केरोसिन का आवंटन जिले के थोक विक्रेताओं को किया गया है. सभी बीएसओ को निर्देश दिया गया है कि वह वितरण कराने के साथ फरवरी के प्रथम सप्ताह में उपयोगिता प्रमाण जिला आपूर्ति शाखा को उपलब्ध करायें. डीएसओ ने बताया कि उठाव का काम शुरू हो चुका है. सभी बीएसीओ व एमओ को वितरण कराने को कहा जा चुका है. कूपन का वितरण किया जा चुका है. ऐसे में निर्धारित कूपन के आधार पर केरोसिन का वितरण कराये. थोक विक्रेता आवंटन की मात्रा (केएल में, एक केएल में एक हजार लीटर)मेसर्स अग्रबाल ब्रदर्स, सकरा 204 केएल मे. शिवा किरासन आयॅल एजेंसी बेनीबाद 204मे. अशोका ऑटो सर्विस कटरा 192मे. श्यामबाबू प्रसाद औराई 204मे. सीसी स्टोर्स मुज. 192मे. पांडेय सिंह एंड कंपनी मुज. 204मे. चौधरी ऑयल डिस्ट्रीब्यूटर्स मुज. 204मे. एसके नाथानी मुज. 204मे. कुमार भंडार कच्ची-पक्की 216मे. सिंह एंड कंपनी करजा 240मे. जग्रनाथ प्रसाद विरेंद्र कुमार साहेबगंज 228मे. कुमार आॅयल एजेंसी पारू 216मे. मिथिला ऑयल एजेंसी कांटी 216मे. इंडिया ट्रेडिंग मुज. 228कुल 2952 केएल (किलो लीटर)
BREAKING NEWS
Advertisement
जनवरी माह का केरोसिन आवंटित
जनवरी माह का केरोसिन आवंटित – उठाव व वितरण के निगरानी करेंगे दोनों एसडीओ- प्रत्येक ठेला के लिए 750 लीटर केरोसिन का आवंटनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर जनवरी माह के लिए जिले में केरोसिन के थोक विक्रेताओं का आवंटन का निर्धारण हो चुका है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित मात्रा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement