वित्त मंत्री के स्वागत में चली गोलीनाराज हुए मंत्री, समर्थकों को लगायी फटकार – राजद कार्यकर्ताओं ने किया वित्त मंत्री का स्वागत- बजट पूर्व लोगों की राय जानने आये थे वित्त मंत्रीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर बजट में लोगों की राय जानने के लिए पहुंचे वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी का जीरो माइल स्थित एक रेस्टोरेंट में स्वागत किया गया. इस दौरान एक समर्थक ने खुशी में हवाई फायरिंग कर दी. इसके बाद मंत्री गुस्सें में आ गये. उन्होंने ऐसे समर्थकों को जमकर डांट पिलाई. भीड़ से गोली चलने की आवाज पर कुछ लोग स्तब्ध हो गये. सुरक्षा में तैनात पुलिस बलों के कान खड़े हो गये. बताया जाता है कि जैसे ही मंत्री जीरोमाइल चौक से पश्चिम रेस्टोरेंट की तरफ बढ़े, मुख्य सड़क पर एक समर्थक ने फायरिंग कर दी. इसके बाद मंत्री काफी नाराज हो गये, और जमकर खरीखोटी सुनाई. कई राजद नेता भी फायरिंग करने वालों को नसीहत दी और आगे से ऐसा नहीं करने की सलाह देते हुए उन्हें वहां से चले जाने को कहा. इसके बाद मंत्री शांत हुए और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. प्रदेश महासचिव जय शंकर प्रसाद यादव ने उन्हें बुके देकर व शाल आेढ़ाकर सम्मानित किया. विधायक महेश्वर प्रसाद यादव को भी शाल भेंट की गयी. वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने बताया कि सरकार ने बीस सूत्री प्रभारी मंत्री का जो दायित्व उन्हें सौंपा है, उसे पूरा करने के उद्देश्य से वे यहां आये हैं. बजट के पूर्व यहां के लोगों की रायशुमारी जानना सरकार की प्राथमिकता है. गरीबों के उत्थान के लिए आगामी बजट बनाना चाहते हैं. गरीबों को सरकार से जो उम्मीद है, वह पूरी होगी. यही सरकार का सपना है. कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मोहम्मद शमी, प्रो. कुमार गणेश, प्रदेश महासचिव मनोज वर्मा, रामचंद्र राय, शेखर सहनी, हैदर आजाद, प्रभात किरण, सैयद हुसैन, मो. इफ्तेखार आलम, लाल बाबू गोप, अभिमन्यु कुमार, अनिल यादव, शमा प्रवीण, अजय राम, बिहारी सहनी, उमा शंकर यादव, प्रदीप यादव, आलोक यादव, अविनाश यादव मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
वत्ति मंत्री के स्वागत में चली गोली
वित्त मंत्री के स्वागत में चली गोलीनाराज हुए मंत्री, समर्थकों को लगायी फटकार – राजद कार्यकर्ताओं ने किया वित्त मंत्री का स्वागत- बजट पूर्व लोगों की राय जानने आये थे वित्त मंत्रीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर बजट में लोगों की राय जानने के लिए पहुंचे वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी का जीरो माइल स्थित एक रेस्टोरेंट में स्वागत किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement