7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर तय नहीं होने से दो दर्जन गांव के किसानों का फंसा मुआवजा

दर तय नहीं होने से दो दर्जन गांव के किसानों का फंसा मुआवजा – ऐश डाइक, ऐश पाइप व एनएच 77 व एनएच बाइ पास के निर्माण में आ रही बाधा – जमीन के किस्म बदलने के लिए आर्बिटेशन में भूधारियों ने दिया आवेदन – दर्जनों बार किसान कर चुके आंदोलन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : […]

दर तय नहीं होने से दो दर्जन गांव के किसानों का फंसा मुआवजा – ऐश डाइक, ऐश पाइप व एनएच 77 व एनएच बाइ पास के निर्माण में आ रही बाधा – जमीन के किस्म बदलने के लिए आर्बिटेशन में भूधारियों ने दिया आवेदन – दर्जनों बार किसान कर चुके आंदोलन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भूमि के किस्म व दर तय करने में सालों से फंसा पेंच के नहीं सुलझने से जिले की विकास योजनाओं पर ब्रेक लग रहा है. जिले के दो बड़ी याेजना हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच 77 व कांटी थर्मल पावर विस्तारीकरण में ऐश डाइक व ऐश पाइप निर्माण की योजना को पूरा करने में बिलंब हो रहा है. किसान उचित दर मुआवजा भुगतान को लेकर दर्जनाें बार धरना प्रदशन कर चुके है. कारीब पांच सौ कराड़ के एनएच 77बाइपास का निर्माण महज चालिस एकड़ जमीन के अधिग्रहण के कारण अधर में लटका हुआ है. निर्माण एजेंसी भी साइड से मशीन व अन्य उपकरण हटा दिया है. वही मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी रोड में बेदोल असली गांव में भूमि के दर निर्धारण पर किसानों के आपत्ति के कारण दो किलोमीटर में सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. ऐश पाइप व ऐश डाइक निर्माण पर यहां पर अटका काम कांटी थर्मल पावर विस्तारीकरण के तहत छाई के निस्तारीकरण के लिए बनाये जा रहे पाइप व डाइक के निर्माण कार्य जमीन के दर निर्घारण को लेकर 17 गांव में अटका हुआ है. ऐश पाइप लाइन में कस्बा कांटी चार व पांच, माधेपुर ढ़ुल्लम, पचपकड़ी, जामिन किशुन नगर, अकुंराहा, गौसी छपरा, पानापुर, वीरपुर, नरियार दो व तीन में बाधित है. ऐश डाइक में सेंदुआरी गौसिंग, सेंदुआरी, मोरसंडी तीन व चार में बंद है. इस योजना के तहत 335 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. हाजीपुर – मुजफ्फरपुर एनएच 77 बाइपास निर्माण में लसकरी पुर, सदातपुर, बझीला, मधौल व बेदौल असली में काम बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें