10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्ड बदल 35 हजार उड़ाये

कार्ड बदल 35 हजार उड़ायेमनियारी. एटीएम कार्ड बदलकर भोले-भाले लोगों को चूना लगाने वाला गिरोह सक्रिय है. गिरोह ने पीअर थाना क्षेत्र के बंदरा निवासी हरिवंश झा को 35 हजार का चूना लगा दिया. पीड़ित ने अज्ञात अपराधियों पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि 29 दिसम्बर को थाना क्षेत्र के […]

कार्ड बदल 35 हजार उड़ायेमनियारी. एटीएम कार्ड बदलकर भोले-भाले लोगों को चूना लगाने वाला गिरोह सक्रिय है. गिरोह ने पीअर थाना क्षेत्र के बंदरा निवासी हरिवंश झा को 35 हजार का चूना लगा दिया. पीड़ित ने अज्ञात अपराधियों पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि 29 दिसम्बर को थाना क्षेत्र के माधोपुर चौक स्थित इंडिया नंबर वन एटीएम से पैसे की निकासी कर रहा था. तभी एक युवक पहुंचा उसने मदद की बात कही. धोखे से कार्ड बदल लिया. लेकिन उन्हें पता नहीं चला. मोबाइल अलर्ट नहीं था इसकारण पैसे निकालने की जानकारी नहीं हुई. इसके बाद बैंक गये तो खाते का हाल देख होश उड़ गये. अपराधी ने 35 हजार रुपये निकाल लिये थे. अगलगी में हजारों की क्षति मनियारी. अमरख के मुखिया पंकज कुमार तरुण के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इसमें करीब तीन लाख की संपत्ति जल गयी. मुखिया ने बताया के फ्रीज, वाशिंग मशिन, कपड़े व अन्य सामान जल गये. उधर सोनबरसा शाह गांव में गुरुवार की देर आग लगने से एक घर जल गया. इस मामले में गृह स्वामी शैल देवी ने थाना में सनहा दर्ज कराया है. इसमें कहा है कि सोये थे तभी आग लगी. इसमें सबकुछ जल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें