छेड़खानी करते युवक धरायासकरा. ढोली स्टेशन के निकट छेड़खानी के आरोप में रविवार को सकरा पुलिस ने समस्तीपुर के एक युवक को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक जब छेड़खानी कर रहा था तो युवती ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गयी. इधर थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने इस तरह की सूचना से इंकार किया है. गंगाचक ने पूर्णिया को हरायासकरा. लोहरगामा के रामजानकी खेल मैदान में चल रहे एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को गंगाचक की टीम ने पूर्णिया को हरा दिया. आयोजक रामहिलिस राय ने बताया कि गंगाचक की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 205 रन बनाये. इसमे ज्योति ने 58 व विपुल ने 42 रन बनाये. जवाब में पूर्णिया की टीम ने 113 रनों पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच ज्योति को दिया गया. उधर भरवाड़ी हाईस्कूल मैदान में चल रहे स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल भगवानपुर की टीम ने जीत लिया. आयोजक प्रशांत ने बताया कि भगवानपुर की टीम ने चार विकेट खोकर 164 रन बनाये. मुरियारी की टीम 142 रनों पर सिमट गयी. सड़क निर्माण है प्राथमिकतासकरा. सांसद अजय निषाद ने रविवार को सिहाे-मेहसी के बीच दस लाख की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन किया. मौके पर सांसद ने कहा कि सड़क निर्माण उनकी प्राथमिकता है. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामकुमार झा, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष रविकांत, प्रखंड अध्यक्ष राजेश झा, अशोक चौधरी, अशोक शर्मा, सुनील गिरी, मनीष कुमार, सुभाष सिंह भी थे. पुस्तकालय का उद्घाटनसकरा. कुलेशरा गांव में मुखिया मधु देवी ने रविवार को जनार्दन पुस्तकालय का उद्घाटन किया. मुखिया ने बताया कि पूर्व सरपंच प्रणय राय ने पुस्तकालय के लिये जमीन दी. पांच लाख की लागत से भवन बना है. मौके पर नागेंद्र कुमार, अशोक कुमार, चंदेश्वर सिंह, डॉ शंकर राय भी थे. मिलन समारोह सकरा. सरमस्तपुर गांव के बुद्धा सेवा संस्थान की अोर से रविवार को नव वर्ष मिलन समारोह हुआ. राजेंद्र गुप्ता ने इसकी अध्यक्षता की. संचालन किया साधु शरण प्रसाद ने. प्रदर्शन का ऐलानसकरा. रसोइया संघ की बैठक रविवार को सकरा कॉलेज के निकट महाकांत झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें मांगों को लेकर 6 फरवरी को जिला मुख्यालय पर आंदोलन का ऐलान किया गया. बेठक में नीलम देवी, रिंकू देवी, सीता देवी आदि थीं.
Advertisement
छेड़खानी करते युवक धराया
छेड़खानी करते युवक धरायासकरा. ढोली स्टेशन के निकट छेड़खानी के आरोप में रविवार को सकरा पुलिस ने समस्तीपुर के एक युवक को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक जब छेड़खानी कर रहा था तो युवती ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गयी. इधर थानाध्यक्ष सुरेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement