साथ ही उसके पास से छह मोबाइल व एक चाकू बरामद किया़ राजू की निशानदेही पर गिरोह के अन्य चार सदस्यों संजीत राय, धर्मनाथ साह, तेज नारायण साह, केदारनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया़ गिरफ्तारी सभी चोर छपरा निवासी हैं. सभी ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. इन से पूछताछ में अन्य घटनाओं को खुलासा हो सकता है. श्री झा ने कहा कि गिरोह के सदस्य धर्मनाथ साह को छपरा थाने में पूछताछ के लिए रोका गया है़
Advertisement
चोर गिरोह का खुलासा, पांच सदस्य धराये
मुजफ्फरपुर: चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में जीआरपी को सफलता मिली है़ गिरफ्तार चोर ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. मंगलवार को चार सदस्यों को एसपी जीआरपी बीएन झा के सामने पेश किया गया़, जबकि एक सदस्य से छपरा में पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार चोरों के पास […]
मुजफ्फरपुर: चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में जीआरपी को सफलता मिली है़ गिरफ्तार चोर ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. मंगलवार को चार सदस्यों को एसपी जीआरपी बीएन झा के सामने पेश किया गया़, जबकि एक सदस्य से छपरा में पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार चोरों के पास से जीआरपी ने एक लैपटाॅप, एक टैब, आठ मोबाइल, दो बैग, तीन चाकू, तीन मास्टर चाभी, सात चाभी समेत 1050 रुपए नकद बरामद किया है़.
गिरफ्तार चोरों का खुलासा करते हुए रेल एसपी जीआरपी बीएन झा ने बताया कि 26 अक्तूबर 2015 को जगदीशपुर, महराजगंज के आइआइटी के छात्र नागमणि का ट्रेन में यात्रा करते समय लैपटाप चोरी हो गयी थी. इस बाबत छपरा जीआरपी थाने में नागमणि ने काॅलेज से वापस लौटने के बाद 28 दिसंबर 2015 को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ श्री झा ने कहा कि छपरा जीआरपी इंस्पेक्टर को टीम बनाकर ट्रेनों में जांच करने का निर्देश दिया गया था़ जीआरपी छपरा की टीम ने सूचना पर गैंग लीडर राजू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement