काॅल आने पर अचानक घर से निकले थे अंकित- अंकित को लेने जीरो माइल आयी थी एक गाड़ी – पटना में तुरंत मीटिंग की बात कह घर से निकले थे- संवाददाता, मुजफ्फरपुर अंकित रविवार की रात अपने घर गोपालगंज से आये थे. रात करीब आठ बजे उनके मोबाइल पर एक फोन आया. इसके बाद अंकित अपनी पत्नी रागिनी को यह कह कर घर से निकले थे कि उन्हें अभी तुरंत पटना मीटिंग के लिए निकलना है. अंकित की पत्नी रागिनी ने कहा कि घर से निकलते वक्त उसने पूछा था कि गाड़ी नहीं आयी है तो आप पटना कैसे जायेंगे. अंकित ने रागिनी से कहा, गाड़ी जीरो माइल चौक पर खड़ी है, उसी से पटना जायेंगे. अंकित सोमवार की सुबह आने की बात कह कर अपने घर से निकला था. जब वह घर नहीं लौटा तो पत्नी ने उसके मोबाइल पर फोन किया. लेकिन फोन बंद आने पर उसने अंकित की मां रिटायर्ड शिक्षिका सह कांग्रेस नेता मीरा झा से यह बात बतायी. मीरा झा ने अपने बड़े बेटे राजीव से उसके ड्राइवर के मोबाइल पर फोन कर जानकारी लेने की बात कही, लेकिन ड्राइवर का भी मोबाइल बंद आ रहा था. कंपनी के अधिकारी के नाम से आया था हत्या के बाद फोन सोमवार को सुबह करीब 11 बजे एक फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को रिलायंस कंपनी का अधिकारी बताते हुए अंकित की हत्या हो जाने की बात कही. लेकिन नाम पूछे जाने पर उसने अपना नाम नहीं बताया. बड़े भाई राजीव ने कहा कि फोन करने वाला व्यक्ति अंकित का शव कहां पर है, इसकी सही जानकारी नहीं दे रहा था. उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद अर्जुन नाम के किसी व्यक्ति का भी फोन आया. उसने भी कहा कि अंकित की हत्या कर दी गयी है. फोन पर लगातार अंकित की हत्या करने की बात सुनकर जब कंपनी के वरीय अधिकारी को पटना फोन लगाया गया तो उनके मोबाइल पर रिंग होने के बाद फोन रिसीव नहीं हो रहा था. इसके बाद अहियापुर पुलिस ने घर पहुंच जानकारी दी कि अंकित का शव बरांटी ओपी क्षेत्र के चकबीबी गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में मिला है. इसके बाद वह अपने मकान में रह रहे बिल्डर पटेल जी के साथ शव लाने गये.
Advertisement
कॉल आने पर अचानक घर से निकले थे अंकित
काॅल आने पर अचानक घर से निकले थे अंकित- अंकित को लेने जीरो माइल आयी थी एक गाड़ी – पटना में तुरंत मीटिंग की बात कह घर से निकले थे- संवाददाता, मुजफ्फरपुर अंकित रविवार की रात अपने घर गोपालगंज से आये थे. रात करीब आठ बजे उनके मोबाइल पर एक फोन आया. इसके बाद अंकित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement