मुजफ्फरपुर: एलएनटी कॉलेज के गार्ड की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोपित जज व उनके अंगरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र अड़े हुए हैं. छात्रों ने इसको लेकर मंगलवार को एक बार फिर कॉलेज में हंगामा किया. वे लोग अघोरिया बाजार चौक को बंद करने का प्रयास कर रहे थे. पर प्राचार्य व अन्य शिक्षकों के समझाने के बाद वे शांत हुए. बाद में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल काजी मोहम्मदपुर थाना पहुंचा व थानाध्यक्ष से आरोपित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इधर, कर्मचारी की पिटाई को लेकर कॉलेज कर्मचारी संघ में भी रोष व्याप्त है. संघ के आह्वान पर मंगलवार को कर्मचारियों ने कलमबंद हड़ताल पर चले गये. संघ के सचिव अशोक कुमार मिश्र ने कहा, जब तक कर्मचारी की पिटाई के मामले में आरोपित लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, हड़ताल जारी रहेगा. इधर कॉलेज शिक्षक संघ ने भी बुधवार से कलमबंद हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है.
दोनों संघों की घोषणा के बाद कॉलेज प्रशासन ने 04 से 06 दिसंबर तक होने वाले बारहवीं कक्षा की जांच परीक्षा स्थगित कर दी है. यही नहीं पांच दिसंबर से शुरू होने वाले स्नातक पार्ट टू की प्रायोगिक परीक्षा को भी स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है.
डीएम व एसपी से लगायेंगे गुहार : प्राचार्य डॉ गिरिधर झा प्रफुल्ल ने कहा, कर्मी की पिटाई को लेकर कॉलेज का माहौल तनावपूर्ण है. छात्रों का गुस्सा देखते हुए कभी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है.
मंगलवार को परीक्षा देने आयी एक छात्र हंगामे के दौरान बेहोश हो गयी. ऐसे में फिलहाल सभी परीक्षाएं स्थगित रखने का फैसला लिया गया है. पूरे घटनाक्रम के साथ इसकी सूचना विवि कुलसचिव को भी दे दी गयी है. इसकी सूचना जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार को भी भेज दी गयी है. थाने को भी मिल चुका है आवेदन : प्राचार्य डॉ गिरिधर झा प्रफुल्ल ने 01 दिसंबर को काजी मोहम्मदपुर थाना में गार्ड की पिटाई के संबंध में आवेदन दिया था. उसके अनुसार, 29 नवंबर को गार्ड सुनील कुमार मिश्र कॉलेज के पूर्वी गेट पर डय़ूटी पर तैनात था. शाम छह बजे न्यायाधीश एचएन गुप्ता के अंगरक्षक वहां पहुंचे व उसे बुलाकर अपने साथ न्यायाधीश के आवास पर ले गये. वहां न्यायाधीश के आदेश पर अंगरक्षक ने उसकी पिटाई की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.