कार्यपालक अभियंता का वेतन बंद, कई से जवाब-तलब -डीएम ने जिला स्तरीय समीक्षा में कार्य की प्रगति पर जताई नाराजगी -अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लंबित कार्य निबटाने का निर्देश उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में अफसरों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा है कि लंबित कार्यों की सूची बनाकर उसका निष्पादन करें. कार्यपालक अभियंता नलकूप को वेतन रोकने का आदेश दिया तथा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के दोनों अभियंताओं की ढीली कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. वहीं डीजल अनुदान वितरण सही तरीके से नहीं होने पर बीएओ व डीइओ से भी डीएम ने जवाब-तलब किया है. चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के प्रोमोशन को लेकर हुई समीक्षा में जिला नजारत प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि सभी कार्यालयों से चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की सूची मांगी गयी है. तृतीय वर्ग में प्रोमोशन के लिए इंटरमीडिएट तक शैक्षिक योग्यता आवश्यक है. सरकारी वाहनों के जर्जर स्थिति की चर्चा के दौरान मामला उठाये जाने पर बताया गया कि आठ वाहनों के रद्दीकरण की कार्रवाई की जा रही है. विभिन्न मामलों में आरोपित कर्मचारियों के मामले की सुनवाई के लिए विभागीय अपर समाहर्ता को तिथि निर्धारित कर उनका पक्ष लेने का निर्देश दिया गया. आरटीपीएस के मामले के समय से निष्पादन के लिए दोनों एसडीओ को प्रखंड भ्रमण के दौरान आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण करने का निर्देश डीएम ने दिया. विकास शाखा की समीक्षा में विकास शाखा के प्रभारी को कला भवन निर्माण, स्टेडियम की मरम्मत व प्रखंड स्तर पर सरकारी भवनों के रुके हुए कार्यों को पूरा कराने को कहा है. स्थापना शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को सभी कर्मचारियों के एसीपी का भुगतान 15 जनवरी तक हर हाल में करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी थे. गणतंत्र दिवस पर निकलेगी झांकी मुजफ्फरपुर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार एक दर्जन से अधिक विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी. इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यान, आत्मा, कृषि, विद्युत, आरटीपीएस व जन शिकायत में चल रहे कार्यों की झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी. डीएम ने सोमवार को 26 जनवरी की तैयारी को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारी के बारे में दिशा निर्देश दिये. कार्यालयों में झंडात्तोलन के समय को पुन: निर्धारित करने के लिए गोपनीय प्रशाखा के पदाधिकारी को निर्देश दिया. इस मौके पर सद्भावना क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जायेगा. यह 20-20 ओवर का होगा. प्रशासन व जनता के बीच आयोजन करवाने के लिए जिला खेल पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है. एनडीसी अनिल तिवारी को डीएम ने कहा कि राज्य स्तर पर बुशू में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कस्तूरबा गांधी विद्यालय की तीन छात्रा व कृषि क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले तीन किसानों को भी 26 जनवरी को सम्मानित किया जाय. डीइओ को सभी शहरी विद्यालयों से 100-100 छात्रों को समारोह में बुलाने के लिए कहा गया.
Advertisement
कार्यपालक अभियंता का वेतन बंद, कई से जवाब-तलब
कार्यपालक अभियंता का वेतन बंद, कई से जवाब-तलब -डीएम ने जिला स्तरीय समीक्षा में कार्य की प्रगति पर जताई नाराजगी -अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लंबित कार्य निबटाने का निर्देश उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में अफसरों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की नसीहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement