7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक संगठनों के बिगड़े मिजाज से चढ़ा विभाग का पारा

शिक्षक संगठनों के बिगड़े मिजाज से चढ़ा विभाग का पारा डीइओ पर निशाना: -आज परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का धरना -प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 30 को जमावड़ा संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों की चुप्पी ने शिक्षक संगठनों का गुस्सा बढ़ा दिया है, जिससे विभाग का पारा भी चढ़ा हुआ […]

शिक्षक संगठनों के बिगड़े मिजाज से चढ़ा विभाग का पारा डीइओ पर निशाना: -आज परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का धरना -प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 30 को जमावड़ा संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों की चुप्पी ने शिक्षक संगठनों का गुस्सा बढ़ा दिया है, जिससे विभाग का पारा भी चढ़ा हुआ है. मीनापुर बीआरसी में आगजनी के मामले में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक ने सोमवार को डीइओ कार्यालय के सामने धरना देने की घोषणा की है, तो प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी वेतन भुगतान व प्रवरण वेतनमान सहित अन्य मांगों पर 30 दिसंबर को डीइओ को घेरने का आह्वान किया है. शिक्षक नेताओं का कहना है कि जिले में शिक्षक समुदाय समस्याओं की मकड़जाल में उलझता जा रहा है. इसके लिए बार-बार अधिकारियों से आग्रह किया जाता है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका. अब आंदोलन का वक्त आ गया है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेता लखनलाल निषाद ने बताया कि सोमवार को दोपहर एक बजे से सभी शिक्षक डीइओ कार्यालय के सामने धरना देंगे. मीनापुर बीआरसी प्रकरण में शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने से नाराज संघ ने उसी समय डीइओ से मिलकर विरोध जताया था. डीइओ ने जांच के लिए कमेटी गठित करने का भरोसा दिलाते हुए कहा था कि जांच रिपोर्ट में बीआरपी के निर्दोष मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा वापस ले लिया जाएगा. महीना भर का समय गुजर जाने के बाद भी विभाग चुप्पी साधे रहा, जिसको लेकर धरना दिया जाएगा. उधर, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर 30 दिसंबर को डीइओ कार्यालय के सामने धरना देने की घोषणा की है. इसके लिए संघ ने बैठक करके अपनी रणनीति भी तय कर ली है. संघ के नेताओं का कहना है कि बार-बार आश्वासन के बाद भी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. संघ ने चेतावनी दी है कि अगर धरना के बाद भी बात नहीं बनी तो क्रमवार आंदोलन चलाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें