एटीएम से नहीं निकल रहे सौ के नोट – विगत एक माह अधिक से सौ के नोटों की किल्लत- छोटी-मोटी खरीदारी के लिए बड़े नोट भजाने में होती है दिक्कत संवाददाता, मुजफ्फरपुर : विगत एक माह से सौ के नोट एटीएम से नहीं निकल रहे है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इक्के-दुक्के एटीएम को छोड़ दिया जाये तो हजार व पांच सौ के नोट ही निकल रहे है. अगर आप एक हजार रुपये निकालते है तो आपको एक हजार का नोट एटीएम से मिलेगा या दो पांच सौ के नोट. जबकि पहले एक हजार निकालने पर एक पांच सौ का नोट व पांच सौ के नोट निकलते थे.एटीएम से बड़े नोट निकलने के कारण सबसे अधिक परेशानी मध्यम वर्ग व छात्रों को रही है. छोटे मोटे खर्चे के लिए उन्हें बड़े नोट को खुल्ला कराने में काफी परेशानी होती है. तो दूसरी ओर जिनके खाते में तीन-चार सौ रुपये रहते है वह नहीं निकाल पाते है. बैंक प्रबंधनों की माने तो अभी सौ के करेंसी नोटों की कमी है. जिसकी डिमांड को लेकर आरबीआइ पटना को वह पत्र लिख चुके है. वहीं जितनी मात्रा में निकलते है उसका पचास प्रतिशत नोट भी वापस बैंक में नहीं आता है. करेंसी नोटों का सही से रोटेशन नहीं होने के कारण यह स्थिति पैदा होती है. एटीएम में डाले जाने वाले नोट की शॉटिंग मशीन से की जाती है तब उन्हें एटीएम में डालने के लिये भेजा जाता है. बैंक शाखाओं में अधिक नोट जो जमा होते है वह पुराने होते है जिसे मशीन में फंसने के डर से नहीं डाला जाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एटीएम से नहीं निकल रहे सौ के नोट
एटीएम से नहीं निकल रहे सौ के नोट – विगत एक माह अधिक से सौ के नोटों की किल्लत- छोटी-मोटी खरीदारी के लिए बड़े नोट भजाने में होती है दिक्कत संवाददाता, मुजफ्फरपुर : विगत एक माह से सौ के नोट एटीएम से नहीं निकल रहे है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement