गजेंद्र ग्राह की कथा श्रवण से दूर होते हैं कष्टरामबाग में चल रहे भगवत कथा में भक्तों की रही भीड़ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . ऑल वर्ल्ड मां महारानी परिवार की ओर से रामबाग में चले रहे श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार को भगवान श्रीकृष्ष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. कथा वाचन करते हुए राजीव ठाकुर ने गजेंद्र ग्राह की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि जो लेाग गजेंद्र ग्राह की कथा का श्रवण करते हैं, उन्हें कष्ट से मुक्ति मिलती है. उन्होंने कलियुग में कर्म से मुक्ति के उपाय बताये. उन्होंने कहा कि शनिवार को काले तिल को सिर पर से घूमा कर फेंकने से ऋण से मुक्ति मिलती है. मंगलवार के दिन ग्रज ग्राह कथा घर में सुनने से कष्ट से मुक्ति मिलती है. मौके पर विधायक सुरेश शर्मा ने ऑल वर्ल्ड मां महारानी परिवार की पहली ऑडियो सीडी हे कृष्ण तेरी माधुरी का लोकार्पण भी किया.भजनों की धुन में खोये भक्तअंडी गोला के जय जगदीश मंदिर में चल रहे भागवत कथा के पांचवें दिन आचार्य संजय पराशर ने भगवत कथा के श्रवण से मुक्ति का मार्ग बताया. उन्होंने वेदों की साधना की चर्चा की. उन्होंने सगुण व निर्गुण ब्रह्म का प्रतिपादन के बारे में बताया. उन्होंने कई भजनों को सुना कर भक्तों को मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में वादक रंजीत पोद्दार, लल्लू, अजय व किशन संगत कर रहे थे. इस मौके पर कथा के आयोजक श्रीकृष्ष्ण नंदन झा, यज्ञाचार्य गौतम पांडेय, ऋतुरंजन द्विवेदी सहित दर्जनों भक्त मौजूद थे.नवाह पाठ कर भक्तों को सुनाया सारांशपुरानी बाजार के शुक्ला रोड में चल रहे सात दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ में सोमवार को भक्तों की काफी भीड़ रही. मौके पर श्रीराम चरित मानस का पाठ किया गया. बेगूसराय से आये संत रामसुमिरन दास ने नवाह पाठ कर भक्तों को उसका सारांश सुनाया. इसके बाद राम की विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर लोगों को मुग्ध कर दिया. आयोजन में सुनील कुमार की मुख्य भूमिका रही
BREAKING NEWS
Advertisement
गजेंद्र ग्राह की कथा श्रवण से दूर होते हैं कष्ट
गजेंद्र ग्राह की कथा श्रवण से दूर होते हैं कष्टरामबाग में चल रहे भगवत कथा में भक्तों की रही भीड़ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . ऑल वर्ल्ड मां महारानी परिवार की ओर से रामबाग में चले रहे श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार को भगवान श्रीकृष्ष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. कथा वाचन करते हुए राजीव ठाकुर ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement