अवैध उर्वरक-बीज दुकानदार पर होगी प्राथमिकी बीज कारोबार व उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन छापेमारी के दौरान अधिकारियों का नहीं मिला था लाइसेंस जांच के दौरान बीज व उर्वरक हुआ था बरामद वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर बाजार स्थित अवैध उर्वरक-बीज दुकानदार पर प्राथमिकी होगी. गणेश साह के पुत्र ब्रह्मदेव साह पर डीइओ सुधीर कुमार ने बीएओ को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. कृषि विभाग का कहना है कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के बखरी में ब्रह्मदेव साह को अधिकारियों ने बिना लाइसेंस उर्वरक व बीज का कारोबार करते पकड़ा था. इसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. इन पर अवैध बीज कारोबार व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 व बीज अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज होगी. उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर मोतीपुर बीडीओ, सीओ, बीएओ ने छापेमारी की. इसके बाद पूरे मामले की जांच की गयी. पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि उनके पास उर्वरक व बीज का कोई लाइसेंस नहीं है. इसके बाद मामला और बिगड़ गया. अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान जब्त कृषि सामग्री ब्रह्मदेव साह की पत्नी रीता देवी को जिम्मेनामा पर सौंप दिया. अधिकारियों की छापेमारी के दौरान पंतनगर का 12 पैकेट गेहूं, नंदनी सीड्स का पांच पैकेट, रवींद्रा सीड्स तीन पैकेट, किसान यूरिया तीन पैकेट, किसान यूरिया दस पैकेट मक्का बीज, एक बैग डीएपी बरामद किया गया था.
Advertisement
अवैध उर्वरक-बीज दुकानदार पर होगी प्राथमिकी
अवैध उर्वरक-बीज दुकानदार पर होगी प्राथमिकी बीज कारोबार व उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन छापेमारी के दौरान अधिकारियों का नहीं मिला था लाइसेंस जांच के दौरान बीज व उर्वरक हुआ था बरामद वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर बाजार स्थित अवैध उर्वरक-बीज दुकानदार पर प्राथमिकी होगी. गणेश साह के पुत्र ब्रह्मदेव साह पर डीइओ सुधीर कुमार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement