21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पस्तिौल दिखा लूट का आरोप

पिस्तौल दिखा लूट का आरोप सकरा. एनएच 28 पर रेपुरा गांव के निकट स्थित लाइन होटल के संचालक को पिस्तौल दिखा अपराधियों ने सोमवार को दो हजार रुपये लूट लिये. इस बाबत होटल संचालक रवींद्र नाथ ठाकुर ने सकरा थाना में आवेदन दिया है. इसमें दो अज्ञात सहित तीन को आरोपित किया है. इसमें लाइन […]

पिस्तौल दिखा लूट का आरोप सकरा. एनएच 28 पर रेपुरा गांव के निकट स्थित लाइन होटल के संचालक को पिस्तौल दिखा अपराधियों ने सोमवार को दो हजार रुपये लूट लिये. इस बाबत होटल संचालक रवींद्र नाथ ठाकुर ने सकरा थाना में आवेदन दिया है. इसमें दो अज्ञात सहित तीन को आरोपित किया है. इसमें लाइन होटल से गाड़ी हटाने को लेकर हुये विवाद में पिस्तौल दिखाकर लूटने व 50 हजार की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. विधायक का अभिनंदन सकरा. प्रखंड के सकरा फरीदपुर गांव में विधायक लालबाबू राम का अभिनंदन सोमवार को किया गया. मोके पर राजेश कुमार, पंसस चंदेश्वर राम, दिनेश कुमार, शिवचरण राम, राजू कुमार, सोहल लाल आदि थे. बंगलुरू लेजाकर गायब कियासकरा. मथुरापुर मुकुंद गांव के सत्येंद्र कुमार को होटल में नौकरी दिलाने के नाम पर ले जाकर गायब करने की शिकायत थाने में की गयी है. सत्येंद्र के पिता निर्मल पासवान ने आवेदन में गांव के ही जुगेश्वर राय को आरोपित किया है. कहा है कि एक वर्ष पूर्व होटल में काम दिलाने का आश्वासन देकर जुगेश्वर उनके पुत्र को बंगलुरू ले गया था. तीन हजार रुपये प्रति महीने देने की बात तब कही थी. लेकिन जब से वह गया न तो उसे पैसे दिये गये, न ही उसका कोई पता चल रहा है. पांच प्रधानाध्यापकों पर होगी प्राथमिकीसकरा. राशि उठाव कर स्कूल भवन निर्माण नहीं कराने वाले पांच प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी होगी. इसका आदेश डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान नीता पांडेय ने सोमवार को बीइओ को दिया. आदेश में मध्य विद्यालय भरवाड़ी की एचएम प्रमिला सिन्हा, मंडई खुर्द प्राथमिक विद्यालय के एचमए अवधेश कुमार, बुनियादी विद्यालय जगदीशपुर बघनगरी के एचएम सुरेश ठाकुर, प्राथमिक विद्यालय मरुआहा के एचएम परवेज आलम व राजोरामपुर प्राथमिक विद्यालय की एचएम मंजू कुमारी पर एफआईआर का आदेश दिया गया है. डीएसपी ने किया निरीक्षणबंदरा. डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने सोमवार को पीअर थाना और हत्था ओपी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना की विधि व्यवस्था, लंबित मामले, रखरखाव, आदि का अवलोकन किया. आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान पीअर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार और हत्था ओपी अध्यक्ष रविरंजन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें