27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैतों की सूचना पर करजा में रतजगा..

डकैतों की सूचना पर करजा में रतजगा..- पहुंची चार थाना की पुलिस, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को पुलिस ने किया सतर्क – रात भर में दहशत में रहे लोग प्रतिनिधि, मड़वनकाफी संख्या में डकैतों के बड़े गिरोह के करजा थाना क्षेत्र में घुसने की सूचना पर रात भर लोग दहश्त में रहे. करजा थाना पुलिस को […]

डकैतों की सूचना पर करजा में रतजगा..- पहुंची चार थाना की पुलिस, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को पुलिस ने किया सतर्क – रात भर में दहशत में रहे लोग प्रतिनिधि, मड़वनकाफी संख्या में डकैतों के बड़े गिरोह के करजा थाना क्षेत्र में घुसने की सूचना पर रात भर लोग दहश्त में रहे. करजा थाना पुलिस को डकैतो के आने की सूचना मिली तो इलाके जनप्रतिनिधियों को फोन कर सजग कर दिया गया. सूचना मिलते ही सभी जनप्रतिनिधि अपने संपर्क के लोगों को सूचना देने में जुट गये . कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में डकैतो के आने की सूचना फैल गयी. करजा थाना पुलिस ने इसकी सूचना वरीय अधिकािरयों को दी. जिसके बाद सदर , कांटी, नगर व सरैया थाना पुलिस क्षेत्र में पहुंच गयी. डकैतों को घेरने के लिए पुलिस रात भर नाके बंदी करती रही. डकों के भय से ग्रामीण ग्रुप में लाठी डंडे से लैस होकर गश््ती करते रहे . जब कही भी चौर व बगीचे में टार्च की रोशनी दिखती थी, लोग एक जुट होकर शोर मचाते हुए बगल के गांव के लोगों को इसकी सूचना देकर घेराबंदी करने में जुट जाते थे. मड़वन प्रखंड प्रमुख् मो मोहसीन ने बताया कि करजा थाना पुलिस सूचना दी है कि काफी संख्या में क्षेत्र डकैतों की आने की खबर है. मड़वन व करजा में डकैतों को देखा गया, इसलिए सभी जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों कासे इसकी जानकारी देकर सजग कर दें. करजा के प्रभारी थानाध्यक्ष गिरिश चंद्र पाडेंय ने बताया कि डकैतों की आने की सूचना पा लोगों को सतर्क कर दिया. कई थाना पुलिस क्षेत्र में कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें