10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ के खाते से होना है भुगतान, बीडीओ को आपत्ति

डीइओ के खाते से होना है भुगतान, बीडीओ को आपत्ति -कई प्रखंडों में शिक्षकों का वेतन भुगतान बाधित होने से खलबली -डीइओ ने एसबीआइ मुख्य शाखा प्रबंधक को बताया विभागीय निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के कई प्रखंडों में बीडीओ की आपत्ति के बाद प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का वेतन भुगतान रोक दिया गया है, जिससे […]

डीइओ के खाते से होना है भुगतान, बीडीओ को आपत्ति -कई प्रखंडों में शिक्षकों का वेतन भुगतान बाधित होने से खलबली -डीइओ ने एसबीआइ मुख्य शाखा प्रबंधक को बताया विभागीय निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के कई प्रखंडों में बीडीओ की आपत्ति के बाद प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का वेतन भुगतान रोक दिया गया है, जिससे विभाग में खलबली मची है. डीइओ ने इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक को पत्र लिखकर विभागीय दिशा-निर्देश से अवगत कराया है. साथ ही अवगत कराया है कि वेतन भुगतान न होने की स्थिति में शिक्षकों में काफी आक्रोश है, जिससे विधि व्यवस्था भी बिगड़ सकती है. वेतनमान निर्धारण के बाद सभी नियोजित शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान कराने के लिए विभाग ने वेतन बिल व राशि बैंक को भेज दिया. इस बीच कई प्रखंडों के बीडीओ सह प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव ने इस पर आपत्ति जताते हुए बीइओ व बैंक मैनेजर को पत्र भेजकर वेतन भुगतान पर रोक लगाने को कहा. डीइओ गणेश दत्त झा ने वेतन भुगतान के संबंध में शाखा प्रबंधक को भेजे गए पत्र में कहा है कि उनका खाता एसबीआइ में है. विभाग द्वारा वेतन भुगतान के लिए प्राप्त राशि उक्त खाते में रखी जाती है. विभागीय निर्देश के अनुसार वेतन भुगतान के लिए सूची प्रत्येक माह बैंक को उपलब्ध कराई जाती है. इसके बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी की आपत्ति पर खाताधारक के निर्देश के बिना वेतन स्थगित किया जाना अनुचित है. कहा है कि विभागीय निर्देश के आलोक में तत्काल शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करें. भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने से खुशी मुजफ्फरपुर. प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद शिक्षकों में खुशी है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने कहा कि प्रदर्शन के बाद महीनों से बकाए वेतन के भुगतान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने बताया कि डीइओ ने एसबीआइ शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर अविलंब वेतन भुगतान को कहा है. प्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखनलाल निषाद, जिलाध्यक्ष जीतन सहनी, अखिलेश कुमार सिंह आदि ने इसके लिए डीइओ को धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें