महालक्ष्मी मंदिर की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे से होगीपुलिस ने कहा गार्ड रखे व खुद करें अपनी सुरक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुरमंदिरों में चोरी की घटना के बाद मंदिर प्रशासन अब मंदिर की सुरक्षा खुद करने का निर्णय लिया है. लक्ष्मी चौक स्थित मां लक्ष्मी मंदिर न्यास समिति ने निर्णय लिया है कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगा मंदिर की सुरक्षा की जायेगी. समिति के अध्यक्ष भगवान लाल सहनी कहते है कि बैरीया व स्टेशन के मेन रोड होने के बावजूद जब मंदिर में चोरी कर ली गयी तो आम जगह का क्या होगा. अगली बार मंदिर से किसी सामान की चोरी न हो इसके लिये मंदिर के चारों ओर व अंदर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि रातों को एक गार्ड मंदिर की ओर से रखे जायेंगे. यह गार्ड मंदिर की सुरक्षा करेंगे. इधर जुरन छपरा स्थित महामाया स्थान मंदिर में चोरी होने के बाद समिति ने पुलिस से रातों को मंदिर परिसर में आकर चेक करने की बात कहीं है. समिति के अध्यक्ष रंजन कुमार साहु कहते है कि मंदिर में जो माता के गहने थे. उसे चोर चोरी करके ले गये. अब क्या बचा है जो उसकी सुरक्षा के लिये कुछ इंतजाम किये जाये. फिलहाल पुलिस को ही नजर रखने की बात कहीं गयी है. चोरी की घटना के बाद ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस लोगों को अपनी सुरक्षा खुद करने की राय दे रहे है. मंदिर में चोरी की घटना के बाद पूजा समिति के सदस्यों को भी पुलिस ने यहीं सलाह दी है. मंदिर में नाइट गार्ड रखने व पूजारी को रातों को मंदिर में सुलाने की बात कहीं है. पुलिस ने कहा कि लाखों की संपति जब मंदिर में रखी गयी है तो पांच हजार के गार्ड भी उसकी सुरक्षा के लिये मंदिर समिति की ओर से रखी जा सकती है. जिससे मंदिर की सुरक्षा हो पायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
महालक्ष्मी मंदिर की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे से होगी
महालक्ष्मी मंदिर की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे से होगीपुलिस ने कहा गार्ड रखे व खुद करें अपनी सुरक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुरमंदिरों में चोरी की घटना के बाद मंदिर प्रशासन अब मंदिर की सुरक्षा खुद करने का निर्णय लिया है. लक्ष्मी चौक स्थित मां लक्ष्मी मंदिर न्यास समिति ने निर्णय लिया है कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement