11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूल के बच्चों को भी मिलेगा आई-कार्ड

सरकारी स्कूल के बच्चों को भी मिलेगा आई-कार्ड -बैंक खाता खोलने में दूर होगी पहचान की कठिनाई -कार्ड पर रहेगी सारी सूचनाएं, डीपीओ ने दिया निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी विद्यालय से आइडेंटिटी कार्ड जारी किया जाएगा. कार्ड पर बच्चे से संबंधित सारी सूचनाएं अंकित होंगे, जिसका वह […]

सरकारी स्कूल के बच्चों को भी मिलेगा आई-कार्ड -बैंक खाता खोलने में दूर होगी पहचान की कठिनाई -कार्ड पर रहेगी सारी सूचनाएं, डीपीओ ने दिया निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी विद्यालय से आइडेंटिटी कार्ड जारी किया जाएगा. कार्ड पर बच्चे से संबंधित सारी सूचनाएं अंकित होंगे, जिसका वह कहीं भी पहचान के लिए उपयोग कर सकेगा. यह कार्ड प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर से विद्यालय स्तर से ही जारी होगा. डीपीओ प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि प्राथमिकता के आधार पर सभी छात्र-छात्राओं आई-कार्ड जारी करें. प्राइवेट स्कूल अपने बच्चों को आई-कार्ड जारी करते हैं, जबकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के कोई पहचान पत्र नहीं होता. अक्सर इसके चलते उनके अभिभावकों के सामने संकट खड़ा होता है. इस समय छात्रवृत्ति सहित अन्य सरकारी योजनाएं छात्र-छात्राओं के खाते में सीधे भेजने की तैयारी सरकार व विभाग के स्तर से चल रही है. विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी बच्चों का खाता खुलवा दिया जाय, लेकिन बैंक शाखाओं में दिक्कत हो रही है. खासकर कई बैंकों ने पहचान पत्र न होने के कारण खाता खोलने में दिक्कत बताई. वहीं कुछ बैंकों ने 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का खाता खोलने से भी इनकार कर दिया है. इस संबंध में विभागीय पहल के बाद डीएम ने सभी बैंक प्रबंधकों को रोस्टर बनाकर खाता खुलवाने के लिए कहा है. पहचान के लिए प्रधानाध्यापक की ओर से मिले आई-कार्ड का उपयोग किया जाएगा. बीइओ व बीआरपी करेंगे मॉनीटरिंग प्रारंभिक स्कूल के बच्चों को आइडेंटिटी कार्ड बनाने का काम प्राथमिकता के आधार पर करना है. इस संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जा चुका है. साथ ही इसकी मॉनीटरिंग के लिए बीइओ व बीआरपी के साथ ही सभी सीआरसी समन्वयकों को भी जिम्मेदारी दी गई है. डीपीओ नीता कुमारी पांडेय ने कहा है कि संबंधित क्षेत्र में अुनुश्रवण कर यह तय करेंगे कि सभी छात्र-छात्राओं काे विद्यालय से कार्ड जारी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें