निगम की भ्रष्ट अपसरशाही ने वार्ड पार्षद को बनाया पंगुसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : नगर निगम की भ्रष्ट अफसरशाही व पूर्व-वर्तमान नगर विधायकों की राजनीति ने शहर के वार्ड पार्षद को पंगु बना रखा है. नगर विकास की राशि की लूट के लिए येे लोग आपस में लड़ रहे है और पार्षद जनता के आकांक्षाओं पर खड़े नहीं उतर रहे है, इससे कई पार्षद घुटन महसूस कर रहे है. उक्त बातें शहर से भाकपा माले के प्रत्याशी सूरज कुमार सिंह ने पार्षद मो अंजार के इस्तीफा देने की खबर के आलोक में कही. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पार्षद के हक व अधिकार के लिए हर लड़ाई में साथ देगी. इन सवालों पर पार्टी मजबूत आंदोलन की तैयारी कर रही है.दूसरी खबरजमालपुर कोदई पंचायत के जनगणना में हुई गड़बड़ीमुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड के जमालपुर कोदई थाना नंबर 231 का जनसंख्या डुमरावा, हरिपुर एवम चौठ उर्फ जमालपुर कोदई में गलत तरीके से जोड़ देने की शिकायत ग्रामीणों ने सीएम से की है. पंचायत के पूर्व मुखिया हरेंद्र नारायण सिंह व सरपंच सकिला देवी समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि साजिश के तहत जमालपुर कोदई की जनगणना में गड़बड़ी की गई है. राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राम बाबू राय ने डीएम व पंचायती पदाधिकारी से जनगणना में सुधार करने की मांग की है.तीसरी खबर खेती को भ्रष्ट अफसरशाही व बिचौलिये के हाथ मेंमुजफ्फरपुर : केंद्र व राज्य की सरकार किसान व किसान विरोधी नीतियों के कारण बिहार के किसान खेत मजदूर बनने को बाध्य हो रहे है. पूरी खेती भ्रष्ट अफसरशाही व बिचौलिये के हाथों में सौंप दी गई है, किसान खेतों में खड़े होकर आंसू बहाने को मजबूर है. उक्त बातें अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला कमेटी की बैठक में भाकपा माले के सचिव कृष्ण मोहन ने कही. हरिसभा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान नेता राम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सरकार अविलंब सभी प्रखंड कार्यालय पर एक स्थायी क्रय केंद्र खोले जहां किसान किसी भी समय अपना सामान बेच सके. वहीं 18 व 19 को किसान आंदोलन को गति देने के लिए किरणश्री विवाह भवन में आयोजित बैठक में सफल बनाने में चर्चा की गई. जिसमें किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह, राज्य सचिव व विधायक सुदामा प्रसाद सहित कई लोग शामिल होंगे. बैठक में किसान सभा के सचिव जितेंद्र यादव, टुना झा, विंदेश्वर साह, परशुराम पाठक, मो तैय्यब अंसारी, रविंद्र सिंह, उदय नारायण सिंह, जगदीश प्रसाद, महेश महतो, शत्रुध्न सिंह, विशुनदेव महतो आदि ने अपने विचार रखे.
BREAKING NEWS
Advertisement
निगम की भ्रष्ट अपसरशाही ने वार्ड पार्षद को बनाया पंगु
निगम की भ्रष्ट अपसरशाही ने वार्ड पार्षद को बनाया पंगुसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : नगर निगम की भ्रष्ट अफसरशाही व पूर्व-वर्तमान नगर विधायकों की राजनीति ने शहर के वार्ड पार्षद को पंगु बना रखा है. नगर विकास की राशि की लूट के लिए येे लोग आपस में लड़ रहे है और पार्षद जनता के आकांक्षाओं पर खड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement