प्रदर्शनकारियों ने झंझोरा समाहरणालय का गेटफोटो माधव- डब्लयुटीओ व गेट्स की बैठक के विरोध में एआइडीएसओ ने निकाला प्रतिरोध मार्च- इस समझौते में शिक्षा को वैश्विक उत्पाद बनाने की तैयारी – आम लोगों से दूर होगी शिक्षा, शिक्षक विक्रेता की भूमिका में होंगे. संवाददाता, मुजफ्फरपुर : केन्या की राजधानी नैरोबी में 15 से 18 दिसंबर को होने वाली डब्लयुटीओ व गेट्स की बैठक के विरोध में एआइडीएसओ के सदस्यों ने शनिवार को प्रतिवाद मार्च निकालते हुए समाहरणालय पहुंचे. जहां सदस्यों ने समाहरणालय के बंद गेट को जोड़ से झंझोरा और शांत हुए. इसके बाद डब्लयुटीओ व गेट्स के समझौता प्रति को वहीं जलाते हुए सरकार के विरोध में नाराबाजी करने और राज्यपाल के नाम से डीएम को ज्ञापन सौंपा. प्रतिवाद सभा को संबाेधित करते हुए सचिव लाल बाबु राय ने कहा कि यह समझौता देशी विदेशी निवेशकों के लिए शिक्षा में निवेश का पसंदीदा विकल्प है. पूंजी परस्त सरकारें पूंजीपतियों के हित में शिक्षा को वैश्विक उत्पाद बनाना चाहती है. इसी उद्देश्य से इस समझौते में शिक्षा को शामिल किया जा रहा है. ऐसे में डब्लयुटीओ के अंतर्गत शिक्षण संस्थान उन्हीं के नियमों से संचालित होंगे, जिन नियमों से उद्योग संचालित होते है. शिक्षक एक विक्रेता की भूमिका में होंगे. ऐसे में सक्षम छात्र इसे खरीद पाएंगे, जबकि मध्यम वर्गीय व गरीब परिवार इससे वंचित हो जाएंगे. हमारा संगठन इन नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चला रही है. प्रतिवाद सभा को शिव कुमार यादव, विजय कुमार, रवि रंजन, श्रवण, जिशान अली, शिव बालक कुमार, छोटू, मो आजाद, रजनी कुमारी, रिंकी, सीमा आदि ने संबोधित किया.
Advertisement
प्रदर्शनकारियों ने झंझोरा समाहरणालय का गेट
प्रदर्शनकारियों ने झंझोरा समाहरणालय का गेटफोटो माधव- डब्लयुटीओ व गेट्स की बैठक के विरोध में एआइडीएसओ ने निकाला प्रतिरोध मार्च- इस समझौते में शिक्षा को वैश्विक उत्पाद बनाने की तैयारी – आम लोगों से दूर होगी शिक्षा, शिक्षक विक्रेता की भूमिका में होंगे. संवाददाता, मुजफ्फरपुर : केन्या की राजधानी नैरोबी में 15 से 18 दिसंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement