जीरोमाइल-सीतामढ़ी रोड में हटा अतिक्रमण फोटो : माधव- अतिक्रमण हटाने के दो घंटे बाद फिर सजीं दुकानें संवाददाता, मुजफ्फरपुर यातायात व्यवस्था सुधार के लिए चल रहे अभियान में शनिवार को जीरोमाइल-सीतामढ़ी रोड में अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को बल प्रयोग नहीं करना पड़ा. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व डीएसपी टाउन आशीष आंनद के पहुंचने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गयी. दोनों अधिकारियों ने घूम-घूमकर अतिक्रमण हटा लेने को कहा. इसके बाद दुकानदार खुद से सड़क से अतिक्रमण हटाने लगे. इनको चेतावनी दी गयी कि अगर ये दोबारा अतिक्रमण लगाते हैं तो जुर्माना के साथ अन्य कार्रवाई की जायेगी. लेकिन अधिकारियों के जाने के करीब दो घंटे बाद फिर से दुकानें सजने लगीं. शाम होते ही वहां पहले का नजारा था. अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है जीरोमाइल चौकजीराेमाइल चौक पर शनिवार को प्रशासन का डंडा तो चला लेकिन सालों से अतिक्रमणकारी के कब्जे में फंसा जीरो माइल चौक को खाली कराना प्रशासन के लिए चुनौती होगी. जीरो माइल शहीद भगत सिंह चौक से दरभंगा रोड, अखाड़ाघाट रोड, बैरिया रोड व सीतामढ़ी रोड के चारों ओर पांच सौ अधिक दुकानें सड़क अतिक्रमण कर बनायी गयी हैं. अतिक्रमण का हाल यह है कि सड़क पर चलंत होटल चल रहे हैं. इसके कारण सड़कें काफी सिकुड़ गयी हैं. यात्री को सड़क के बीचोंबीच चलने को बाध्य होना पड़ता है. अखाड़ाघाट रोड पर सब्जी मंडीसिकंदरपुर मोड़ से जीरोमाइल तक सड़क की चौड़ाई डेढ़ सौ फीट से अधिक है. लेकिन यहां सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण है. आलम यह है कि आधा सड़क पर लोगों की दुकान सजी रहती है. अखाड़ाघाट रोड में सड़क पर सब्जी मंडी लगती है. कई बार दुर्घटना में कई लोगों की जान तक जा चुकी है. वहीं सड़क किनारे के स्थायी दुकानदारों ने अपनी आधी दुकान बाहर लगा रखी है. ऐसे में खरीदारी करते समय लोग सड़क पर गाड़ी खड़ी करते हैं जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. सड़क पर घूमते हैं आवारा पशु यातायात व्यवस्था में सड़क पर घूम रहे आवारा पशु बड़ी बाधा हैं. निगम प्रशासक को इस संदर्भ में कार्रवाई का निर्देश दिया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कई पशुओं को उनके मालिक दिनभर खुला छोड़ देते हैं जो दिनभर शहर में इधर-घूमकर सड़कों पर कूड़े के ढेर में अपना खाना ढूढ़ते हैं. शाम को वापस अपने मालिक के घर चले जाते हैं. शनिवार को डीएम आवास के समीप बीच सड़क पर आवारा पशुओं का झुंड बैठा था.
Advertisement
जीरोमाइल-सीतामढ़ी रोड में हटा अतक्रिमण
जीरोमाइल-सीतामढ़ी रोड में हटा अतिक्रमण फोटो : माधव- अतिक्रमण हटाने के दो घंटे बाद फिर सजीं दुकानें संवाददाता, मुजफ्फरपुर यातायात व्यवस्था सुधार के लिए चल रहे अभियान में शनिवार को जीरोमाइल-सीतामढ़ी रोड में अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को बल प्रयोग नहीं करना पड़ा. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व डीएसपी टाउन आशीष आंनद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement