ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में 167 का कटा चालानफोटो दीपक व माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर डीटीओ जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में शहर के प्रमुख जगहों पर अभियान जारी रहा. इसमें कुल 167 लोगों का चालान काटा गया. इसमें से 54 से 23,100 रुपये ऑन स्पॉट फाइन वसूला गया. डीटीओ ने बताया की शुक्रवार से अभियान में और सख्ती की जायेगी. यातायात नियम को डीएम के निर्देश के आलोक में सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे सभी प्रकार के छोटे बड़े माल वाहक वाहनों के प्रवेश व सरकारी बसों के आवागमन पर रोक सख्ती से लगायी जायेगी. इसमें कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. इस अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधरी, एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, इंफोरसमेंट ऑफिसर विकास कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. ऑटो चालकों की मनमानी जारीएक ओर जहां अभियान जारी है तो वहीं दूसरी ओर ऑटो चालकों की मनमानी बदस्तूर जारी है. वह मानने को तैयार नहीं है जब तक अभियान चलता है तब तक थोड़ी बहुत सावधानी चालक बरतते है. लेकिन अभियान पदाधिकारी के जाते ही उनकी मनमानी शुरू हो जाती है. वहीं शहर में सरकारी बसों व उनके अधीन अंडर टेकिंग बसों का शहर में धड़ल्ले से परिचालन जारी है. आयुक्त व डीएम को दिया ज्ञापनमुजफ्फरपुर : व्यवसायी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गोला रोड के व्यवसायियों व छोटे माल वाहक वाहन मालिकों ने प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को ज्ञापन सौंपा. भी शहर में छोटे मालवाहक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध से खरीदारी व व्यवसायियों के व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है. ऑटो संघ ने दिया ज्ञापनऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास इलु यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसमें अतिक्रमित ऑटो स्टैंड को खाली कराने की मांग की.चालक सड़क नहीं लगायें ऑटो महानगर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मो असद जमाल ने पड़ाव स्टेशन में ऑटो चालकों के साथ बैठक की. मौके पर चालकों को कहा कि मोतीझील ओवरब्रिज, भगवानपुर गोलंबर, गोबरसही चौक, चक्कर चौक, माड़ीपुर रेलवे गुमटी के पास ऑटो खड़ा करने से मना किया. कहा कि ऑटो चौक चौराहों से पचास मीटर की दूरी पर खड़ा करके यात्री काे सेवा दे. बैठक में मो फूल, मो सलाउद्दीन, मो हीरो, प्रदीप कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.
Advertisement
ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में 167 का कटा चालान
ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में 167 का कटा चालानफोटो दीपक व माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर डीटीओ जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में शहर के प्रमुख जगहों पर अभियान जारी रहा. इसमें कुल 167 लोगों का चालान काटा गया. इसमें से 54 से 23,100 रुपये ऑन स्पॉट फाइन वसूला गया. डीटीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement