मुजफ्फरपुर: जिले के श्रवण नि:शक्त बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए नि:शुल्क शिविर लगेगा. इस शिविर में कान जांच के साथ श्रवण नि:शक्तता की पहचान की जायेगी. इसके लिए एक्सपर्ट आयेंगे. इसकी तैयार को लेकर शुक्रवार को बिहार शिक्षा परिजयोना में संसाधन शिक्षकों की बैठक हुई.
अध्यक्षता डीपीओ एसएसए ने की. इसमें शिविर की सफलता के लिए सभी आरटी को निर्देश दिया गया. पांच दिवसीय शिविर में ऑडियोलोजिस्ट डॉ नेहा कुमारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच होगी. कार्यक्रम का आयोजन समावेशी शिक्षा संभाग कर रहा है. पहचान शिविर में नि:शक्तों की श्रवण क्षमता की पहचान की जायेगी. बीआरसी में आयोजित नि:शक्तता जांच शिविर में संसाधन शिक्षकों एवं पुनर्वास विशेषज्ञ जुटेंगे.
पांच दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रखंडों के बीआरसी में होगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान श्री जियाउल होदा खां ने बताया गया कि इस शिविर में छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों को शिविर स्थल पर आकर नि:शुल्क जांच करायेंगे. चिह्न्ति बच्चों को बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा बाद में नि:शुल्क श्रवण यंत्र मुहैया कराया जायेगा. शिविर में जिले के किसी विद्यालय व विद्यालय के बाहर के बच्चे अपना दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं पहचान पत्र लेकर शिविर स्थल पर आयेंगे.
इन स्थानों पर लगेगा शिविर
पांच दिसंबर को बीआरसी साहेबगंज में साहेबगंज व मोतीपुर बीआरसी, बोचहां बीआरसी में सात दिसंबर को बोचहां व मीनापुर कांटी बीआरसी में नौ दिसंबर को कांटी व मड़वन,11 दिसंबर को बीआरसी मुसहरी में मुरौल व मुरौल, 13 दिसंबर को बीआरसी कुढ़नी में सकरा व कुढ़नी, 16 दिसंबर को सरैया बीआरसी में पारू व सरैया, 18 को औराई बीआरसी में कटरा व औराई, 20 को गायघाट बीआरसी में गायघाट व बंदरा में नि:शक्त बच्चों की स्वास्थ्य जांच होगी.