7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छाजन हरिशंकर पैक्स में शुरू हुई धान अधप्रिाप्ति

छाजन हरिशंकर पैक्स में शुरू हुई धान अधिप्राप्ति डीसीओ ने पैक्सों का निरीक्षण कर लिया जायजा धान खरीद के लिए होगा बैद्यनाथ कमेटी का पैसा कैश क्रेडिट मिलने के बाद पैक्सों को होगी सहूलियतजिले में इस वर्ष पहली बार हुई खरीद वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में खरीफ वर्ष में पहली बार धान की अधिप्राप्ति हुई. कुढ़नी […]

छाजन हरिशंकर पैक्स में शुरू हुई धान अधिप्राप्ति डीसीओ ने पैक्सों का निरीक्षण कर लिया जायजा धान खरीद के लिए होगा बैद्यनाथ कमेटी का पैसा कैश क्रेडिट मिलने के बाद पैक्सों को होगी सहूलियतजिले में इस वर्ष पहली बार हुई खरीद वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में खरीफ वर्ष में पहली बार धान की अधिप्राप्ति हुई. कुढ़नी प्रखंड के छाजन हरिशंकर पूर्वी पैक्स में पहले दिन सौ क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हुई है. इसी के साथ धान खरीद शुरू हो गई है. धान खरीद केंद्रों पर सहकारिता विभाग की ओर से लाइट, इलेक्ट्रॉनिक माप-तौल मशीन, नमी मापक यंत्र, रेट चार्ज का पोस्टर दिया गया है. डीसीओ ने कुढ़नी प्रखंड के कई पैक्सों का निरीक्षण किया. स्थिति की जानकारी लेने के बाद स्थिति सुधार का निर्देश दिया. डीसीओ श्रवण कुमार ने बताया कि डिफॉल्टर पैक्सों को छोड़ सभी पैक्स धान की अधिप्राप्ति करेंगे. जिले में 387 पैक्स हैं. इनमें 55 पैक्स डिफॉल्टर हो चुके हैं. 40 पैक्स पिछले वर्ष डिफॉल्टर हो गये. बाकी 15 पैक्स इस वर्ष कई कारणों से डिफॉल्टर हो गये हैं. इन पैक्सों को छोड़ बाकी सभी पैक्स धान की खरीद करेंगे. सभी पैक्सों को कैश क्रेडिट करने का काम सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक करेगा. हालांकि जिन पैक्सों के पास बैद्यनाथ कमेटी का पैसा जमा है उससे भी धान की खरीद होगी. एक पैक्स के पास करीब चार लाख रुपये से अधिक पैसा जमा है. जिसका उपयोग धान खरीद के लिए किया जा सकता है. विभाग का कहना है कि कैश क्रेडिट मिलने के बाद पैक्सों को और अधिक सुविधा होगी. पिछले वर्ष 357 पैक्सों ने धान की खरीद की थी. 35742.72 एमटी धान की अधिप्राप्ति हुई थी. इनमें से 27896 एमटी धान पैक्सों ने एसएफसी को दे दिया गया था. इसके बाद पैक्सों ने एसएफसी को 5303 एमटी चावल तैयार कर आपूर्ति की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें