मुख्य अतिथि एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों को अपने कार्याें के प्रति कर्तव्य निष्ठ व छात्र हित में कार्य करना चाहिए, जिससे की छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके. कहा, वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा का स्तर सुधारने की जरूरत है क्योंकि प्राथमिक शिक्षक संघ ही शिक्षा की बुनियाद है.
राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने कहा कि शिक्षक संघ अपने हक की लड़ाई के लिए जब तक सक्रिय नहीं होगा, तब तक उनका अधिकार उन्हें नहीं मिलेंगे. सेमिनार में साधन सेवा के रूप आनंद कुमार एवं रवि रंजन ने भाग लिया. कार्यक्रम बैद्यनाथ पाठक, प्रद्युम्न प्रसाद सिंह एवं भूप नारायण पांडेय की देखरेख में सपंन्न हुआ. कार्यशाला में जिले के सभी अंचल अध्यक्ष, सचिव व निकासी के व्ययन पदाधिकारी व सहायक शिक्षकों ने भी भाग लिया. इस दौरान रघुवंश प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, संजय, संजय कश्यप, भुवन रंजन आर्य, फखरुद्दीन अहमद आदि मौजूद थे.