टेंपो पर लगे लगाम तो खत्म होगा जामसंवाददता, मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त शनिवार को बैठक करेंगे. इससे पूर्व भी शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कई बैठक हुई. निर्णय भी हुये, लेकिन उसे अमली जामा नहीं पहनाया जा सका. जब से शहर में टेंपो का परिचालन बढ़ा है, तब से शहर में जाम की समस्या और गहरा गयी है. ऐसे में जब तक टेंपो पर लगाम नहीं लगेगा, तब तक जाम से मुक्ति नहीं मिल पायेगी. ऐसे होगी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार- सरैयागंज से पंकज मार्केट व अखाड़ाघाट रोड, बैंक रोड, मोतीझील, कल्याणी, हरिसभा चौक, देवी मंदिर रोड, गरीब स्थान रोड में टेंपो परिचालन पर लगे पूर्ण प्रतिबंध. -शहर में परिचालित 70 प्रतिशत से अधिक टेंपों चालकों के पास कॉमर्शियल लाइसेंस नहीं है, इस पर सख्ती हो.- दस साल से अधिक पुराने ऑटो का शहर में बंद हो परिचालन.- शहर में ऑटो रूट का निर्धारण हो. ऑटो में ओवरलोडिंग पर रोक लगे.- कम से कम आधा से पौन किमी के बीच यात्री को चढ़ाने उतारने का नियम बने. – चौक-चौराहों से कम-से-कम पचास मीटर के दायरे में ऑटो रोकने पर लगे प्रतिबंध.- सरैयागंज टावर पर ऑटो के आने के पूर्ण रोक लगे.- शहर में ऑटो की संख्या निर्धारित हो, ग्रामीण क्षेत्र के ऑटो का शहर में प्रवेश पर लगे रोक.- कंपनीबाग में कमिश्नरी गेट, मोतीझील पुल पक्कीसराय चौक, मिठनपुरा चौक, अघोरिया चौक, कलमबाग चौक, भगवानपुर गोलंबर, इमली-चट्टी चौक, माड़ीपुर फ्लाइओवर, जूरन छपरा, जीरोमाइल गोलंबर, सिकंदरपुर मोड़ आदि जगहों से अवैध स्टैंड ऑटो स्टैंड को अविलंब हटाया जाये. – गली-कूची में टेंपो के घुसने पर लगे पूर्ण प्रतिबंध.- शहर के अंदर सुबह आठ से रात के दस बजे तक सभी छोटे बड़े मालवाहक वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रोक लगे.- दादर पुल से माल वाहक व यात्री वाले बड़े वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रोक लगे. चूंकि यह पुल कमजोर है. – ट्रैफिक पर तैनात जवानों को यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशिक्षण दिया जाये, चौराहे पर तैनात सभी सिपाही एक-दूसरे से तालमय बनाये रखे.- शहर के लोगों को भी ट्रैफिक नियम का पालन करने में सहयोग करना होगा. ओवरटेक करने तथा सड़क पर गाड़ी लगाने की आदत छोड़नी होगी. – अगर ट्रैफिक पर तैनात सिपाही रूकने का इशारा करें, तो वहीं रूक जाये.- कंपनीबाग सड़क किनारे से फूटपाथ दुकानदारों को हटा कर वहां पार्किंग की व्यवस्था की जाये.- सरैयागंज, पंकज मार्केट, कंपनीबाग, छोटी सरैयागंज, जवाहर लाल रोड, गोला रोड, अंडी गोला, मोतीझील, कल्याणी, स्टेशन रोड आदि प्रमुख बाजारों में दुकानों का सामान बाहर रखने पर पूर्ण रोक लगे.- प्रमुख सड़कों पर निर्माण सामग्री रखने पर पूर्ण प्रतिबंध लगे. – शहर के भीड़ भार वाले इलाकों में बड़े स्कूल बसों के परिचालन पर पूर्ण रोक लगे. – सरैयागंज से छोटी सरैयागंज रोड, जवाहर लाल रोड से अंडी गोला रोड में सड़क के दोनों ओर की अवैध सब्जी मंडी को हटाया जाये, ताकि वहां के दुकान के सामने उनके ग्राहक गाड़ी पार्किंग कर सकते है. अभी यहां खरीदार सड़क पर गाड़ी लगाते है. – शहर के प्रमुख रोड पर से कूड़ा डंपिंग प्वाइंट को हटाया जाये. इसमें सरैयागंज सिकंदरपुर रोड यूबी टावर के समीप, छोटी सरैयागंज में नवयुवक समिति ट्रस्ट, होटल सत्कार, मक्खन साह चौक, पंकज मार्केट रोड मिर्च मंडी इमली-चट्टी बस स्टैंड के समीप, जवाहर लाल रोड, मोतीझील फ्लाइओवर सहित कई प्रमुख सड़कों पर पांच-10 फीट तक अवैध कूड़ा डंपिंग प्वाइंट है. – शहर के हर प्रमुख चौक चौराहों पर अवैध फल व सब्जी का अतिक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है इसे अविलंब हटाया जाये तो सड़क खुद पर खुद चौड़ी हो जायेंगी.- सतपुरा रेल गुमटी, बीबीगंज रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण किया जाये. – अवैध पार्किंग पर सख्ती से हो जुर्माना तो इससे बहुत हद तक रोक लगेगी. पटना में अवैध पार्किंग को लेकर गा- मॉल व मार्केट निर्माण करने वालों को पार्किंग की व्यवस्था के बगैर नहीं मिले निर्माण की अनुमति.- सड़कों के गड्ढ़ों को दुरुस्त किया जाये. चूंकि कई बार गड्ढ़े बचाने के चक्कर में लोग वाहन इधर-उधर घुमाकर निकलने की कोशिश करते है इसमें जाम फंसता है.- सड़क पर बिजली व टेलीफोन के खंभों को हटाया जाये.- दिन में आठ बजे के बाद कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रोक लगे. हर माह जिले में पांच हजार नये वाहन सड़क पर उतर रहे हैं इससे शहर पर बढ़ रहा ट्रैफिक दबाव
BREAKING NEWS
Advertisement
टेंपो पर लगे लगाम तो खत्म होगा जाम
टेंपो पर लगे लगाम तो खत्म होगा जामसंवाददता, मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त शनिवार को बैठक करेंगे. इससे पूर्व भी शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कई बैठक हुई. निर्णय भी हुये, लेकिन उसे अमली जामा नहीं पहनाया जा सका. जब से शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement