आर्मी ब्वॉयज दानापुर ने मुजफ्फरपुर इलेवन को 5-0 से हराया फोटो ::: दीपक ::: बाहर के सभी संस्करण के लिए 25वीं अखिल भारतीय चतुर्भुज राम कप फुटबॉल प्रतियोगिता – 5वें, 17वें, 52वें, 61वें तथा 71वें मिनट में दागा गोल- शुरू से ही दानापुर की टीम मुजफ्फरपुर पर रही हावी – पूरी तरह एकतरफा रहा पहले दिन का मुकाबला- प्रदीप डोरा ने किया दूसरा व चौथा गोल – दानापुर के विशाल छेत्री बने बेस्ट प्लेयर व मैन ऑफ द मैच संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिल्वर जुबली अखिल भारतीय चतुर्भुज राम कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन आर्मी ब्वाॅयज ने मुजफ्फरपुर-11 को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया. शहीद खुदीराम बोस मैदान पर खेले गये मैच में आर्मी ब्वाॅयज दानापुर की टीम ने 5वें मिनट में पहला गोल दाग कर बढ़त बना ली. इसके बाद पूरे खेल में लगातार मुजफ्फरपुर की टीम पर दबाव बनाये रखा. दानापुर के जर्सी नंबर 29 विशाल छेत्री शुक्रवार के मैच में बेस्ट प्लेयर व रत्ना इलायची मैन ऑफ द मैच चुने गये. प्रभात जर्दा फैक्ट्री के निदेशक नंद किशोर ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. पहले हाफ में 5वें मिनट में पहला गोल जर्सी नंबर 27 बिरजू टुड्डु ने व 17वें मिनट में दूसरा गोल जर्सी नंबर 23 प्रदीप डोरा ने दागा. दानापुर के खिलाड़ी अपने खेमे में बाल को आने ही नहीं दे रहे थे. दूसरे हाफ में भी दानापुर की टीम हावी रही. दूसरे हाफ में 52वें मिनट में जर्सी नंबर 38 परबा बासकी ने तीसरा गोल, 61वें मिनट में जर्सी नंबर 23 प्रदीप डोरा ने टीम का चौथा व अपना दूसरा गोल तथा 71वें मिनट में जर्सी नंबर 30 लखी बेसरा ने 5वां गोल दागा. मुजफ्फरपुर टीम की ओर से कई प्रयास किये गये, लेकिन खिलाड़ियों में तालमेल नहीं होने के कारण गाेल नहीं हो सका. दानापुर के खिलाड़ियों में बेहतरीन खेल दिखाया. पांच गोल के अलावा आधा दर्जन से अधिक बार गोल पोस्ट पर अटैक किया लेेकिन चूक गये. बावजूद टीम की ओर से लगातार गोल का प्रयास जारी रहा. मुजफ्फरपुर के एक खिलाड़ी को आंख के ऊपर हल्की चोट लगी और वे कुछ देर के लिए मैदान से बाहर आ गये. इससे पहले मैच का उद्घाटन करते हुए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि खेल से पूरे जीवन में अनुशासन आता है. खेल को बढ़ावा देने के लिए खेलप्रेमी को आगे आने की जरूरत है. सभी खेल में अपार संभावना है जब खिलाड़ी आगे आयेंगे तो उन्हें पूरा प्रशासनिक सहयोग मिलेगा. जिला खेल पदाधिकारी के सहयोग से खेल को बढ़ावा दिलाये. मौके पर आयोजन समिति में संरक्षक अवन्ति लाल, भरत राम व कृष्ण मोहन तिवारी, अध्यक्ष नंद किशोर आर्य, मेंबर रसेप्सन कमेटी संजय कुमार आर्य, जिला फुटबॉल संघ के डॉ फिरोजउद्दीन फैज, सचिव चंद शेखर कुमार चंदू, डॉ ऋतेश चरण, राजेश कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार सिन्हा, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.आर्मी ब्वॉयज दानापुर टीम : राम राय हेंब्रम (कप्तान, गोलकीपर), दद्दू राम हंसदा, लाकपा दोर्जी, प्रभात उड़ाव, परबा बासकी, विशाल छेत्री, किरण मुर्मू, मंगल कश्यप, बिरजू टुडू, प्रदीप डोरा, लखी बेसरा मुजफ्फरपुर 11 टीम : प्रत्युष कुमार प्रिंस (कप्तान), मो मोजाहिद अनवर (उप कप्तान), पुष्कर राज (गोलकीपर), मोहन कुमार, अमित कुमार, रवि रंजन विक्की, अरुण उरांव, आदर्श कुमार, एन कुमार, अवनिश कुमार व विशाल राज शामिल थे. रेफरी के रूप में संजय कुमार सिंह, सुदीप कुमार गुप्ता, मो सलाउद्दीन, अमोद कुमार शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आर्मी ब्वॉयज दानापुर ने मुजफ्फरपुर इलेवन को 5-0 से हराया
आर्मी ब्वॉयज दानापुर ने मुजफ्फरपुर इलेवन को 5-0 से हराया फोटो ::: दीपक ::: बाहर के सभी संस्करण के लिए 25वीं अखिल भारतीय चतुर्भुज राम कप फुटबॉल प्रतियोगिता – 5वें, 17वें, 52वें, 61वें तथा 71वें मिनट में दागा गोल- शुरू से ही दानापुर की टीम मुजफ्फरपुर पर रही हावी – पूरी तरह एकतरफा रहा पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement