प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा की बुनियाद फोटो- दीपक – दामुचक के सभागार में अवधारणा की संप्राप्ति पर कार्यशाला – छात्रों के भविष्य पर विशेष ध्यान की जरूरत संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला प्राथमिक शिक्षक संघ व पीडीपी क्लब की ओर से स्व. जगदीश मिश्र स्मृति भवन सह शैक्षणिक अनुसंधान केंद्र दामुचक के सभागार में ‘अवधारणा की संप्राप्ति’ विषय पर कार्याशाला का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षा सुधार की गुणवत्ता पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों को अपने कार्याें के प्रति कर्तव्य निष्ठ व छात्र हित में कार्य करना चाहिए, जिससे की छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके. कहा, वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा का स्तर सुधारने की जरूरत है. क्योंकि प्राथमिक शिक्षक संघ ही शिक्षा की बुनियाद है. आयोजित कार्यशाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के सुधार में यह एक सशक्त माध्यम है. राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने कहा कि शिक्षक संघ अपने हक की लड़ाई के लिए जब तक सक्रिय नहीं होगा, तब तक उनका अधिकार उन्हें नहीं मिलेंगे. बताया कि शिक्षा में सुधार के लिए इस तरह के आयोजन जिले स्तर पर ही नहीं, बल्कि प्रखंड स्तर पर कई वर्षाें से शिक्षक संघ करता आ रहा है. सेमिनार में साधन सेवा के रूप आनंद कुमार एवं रवि रंजन ने भाग लिया. कार्यक्रम बैद्यनाथ पाठक, प्रधुम्न प्रसाद सिंह एवं भूप नारायण पांडेय की देख-रेख में सपंन्न हुआ. कार्यशाला में जिले के सभी अंचल अध्यक्ष, सचिव व निकासी के व्ययन पदाधिकारी व सहायक शिक्षकों ने भी भाग लिया. इस दौरान रघुवंश प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, संजय, संजय कश्यप, भुवन रंजन आर्य, फखरुद्दीन अहमद आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्राथमिक शक्षिक संघ शक्षिा की बुनियाद
प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा की बुनियाद फोटो- दीपक – दामुचक के सभागार में अवधारणा की संप्राप्ति पर कार्यशाला – छात्रों के भविष्य पर विशेष ध्यान की जरूरत संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला प्राथमिक शिक्षक संघ व पीडीपी क्लब की ओर से स्व. जगदीश मिश्र स्मृति भवन सह शैक्षणिक अनुसंधान केंद्र दामुचक के सभागार में ‘अवधारणा की संप्राप्ति’ विषय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement